Move to Jagran APP

शहर से रिपोर्ट हुआ साल का पहला स्वाइन फ्लू मरीज, एहतियात रखें Jalandhar News

मास्टर तारा सिंह नगर के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार था।

By Edited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 08:37 PM (IST)Updated: Sun, 09 Feb 2020 09:50 AM (IST)
शहर से रिपोर्ट हुआ साल का पहला स्वाइन फ्लू मरीज, एहतियात रखें Jalandhar News
शहर से रिपोर्ट हुआ साल का पहला स्वाइन फ्लू मरीज, एहतियात रखें Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। दुनिया भर में कोरोना वायरस की दहशत के बीच शहर में स्वाइन फ्लू की दस्तक से सेहत विभाग में अफरातफरी मच गई है। शहर में साल का पहला मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। मरीज लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में उपचाराधीन है। सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मास्टर तारा सिंह नगर के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार था। परिजन निजी अस्पताल में जांच व इलाज करवाने के बाद एसपीएस अस्पताल लुधियाना में ले गए थे। वहां शुक्रवार को उसका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए चंडीगढ़ भेजा गया था। वहां से आई रिपोर्ट में उसे स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। हालांकि बुजुर्ग की हालत में सुधार है।

loksabha election banner

सेहत विभाग ने जिला एपीडिमोलाजिस्ट डॉ. सतीश कुमार व डॉ. शोभना बंसल को मरीज के संपर्क में आने वाले परिवार के सदस्यों व सर्वे के लिए तैनात किया गया है। टीम ने मरीज के परिजनों से संपर्क किया। मरीज के संपर्क में आने वालों की पहचान कर उन्हें एहतियातन दवा दी जाएगी। इस साल स्वाइन फ्लू के पांच संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे उनमें से एक ही पाजिटिव रिपोर्ट किया गया है।

साल       स्वाइन फ्लू के मरीज       मौतें

2017          19                            07

2018           01                           00

2019           15                           00

ऐसे बचें स्वाइन फ्लू से

  • खांसी व छींकते समय मुंह व नाक को साफ कपड़े से ढक लें।
  • अपने नाक, मुंह व आंखों को छूने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं।
  • भीड़ वाले इलाके में न जाएं।
  • खांसी, नाक का चलना, छींके तथा बुखार से पीड़ित मरीजों से एक मीटर की दूरी रखें।
  • पूरी नींद सोएं, शरीरिक तौर पर चुस्त रहें और तनाव का प्रभावशाली ढंग से सामना करें।
  • पानी का अत्याधिक प्रयोग करें व पौष्टिक आहार लें।
  • गर्भवती महिलाएं, 65 साल से अधिक आयु के लोग खास परहेज करें।
  • गर्म पानी में नमक डाल कर पीएं।

क्या न करें

  • हाथ न मिलाएं, गले न मिलें, चुम्बन व अन्य तरकों से मरीज से सपंर्क न करें।
  • जगह-जगह न थूकें। -बिना जांच के दवाई न लें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.