Move to Jagran APP

पार्कों की नीलामी के विरुद्ध प्रदर्शन, सूर्या एंक्लेव के बाशिंदों ने फूंका इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का पुतला

पार्को की नीलामी के विरोध में सूर्या एन्क्लेव के लगभग 200 लोगों ने सोमवार को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (जेआईटी) के ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन करके ट्रस्ट का पुतला फूंका।

By Edited By: Published: Mon, 04 Feb 2019 09:37 PM (IST)Updated: Tue, 05 Feb 2019 01:52 PM (IST)
पार्कों की नीलामी के विरुद्ध प्रदर्शन, सूर्या एंक्लेव के बाशिंदों ने फूंका इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का पुतला
पार्कों की नीलामी के विरुद्ध प्रदर्शन, सूर्या एंक्लेव के बाशिंदों ने फूंका इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का पुतला

जागरण संवाददाता, जालंधर : पार्कों की नीलामी के विरोध में सूर्या एन्क्लेव के लगभग 200 बाशिंदों ने महिलाओं समेत सोमवार को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (जेआईटी) ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन करके ट्रस्ट का पुतला फूंका। प्रदर्शन में सूर्या एन्क्लेव, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, चौगिट्टी, कोट राम दास व लम्मा पिंड निवासियों और खिलाडियों नें शामिल होकर ट्रस्ट की तरफ से की जा रही नीलामी को धक्केशाही बताकर गुस्सा प्रकट किया।

loksabha election banner

सूर्या एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी के प्रवक्ता राजीव धमीजा ने कहा कि ट्रस्ट ने ऐसा प्रयास पहले भी मार्च 2018 में पिछले वर्ष किया था। उस समय सोसायटी ने जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन बसंत गर्ग को ज्ञापन दिया था, जिस पर तत्कालीन प्रशासक बसंत गर्ग ने वर्ष 2002-03 में सरकार की तरफ से पास किए गए कालोनी का मास्टर प्लान देखकर पार्कों की नीलामी को रद करवा दिया गया था। अब नॉन कंस्ट्रक्शन जोन की सीमा को सड़क से 100 मीटर की बजाय 5 मीटर कर दिया गया है और इसलिए ट्रस्ट अब उस जमीन को बेचकर अरबों रुपये जमा करके अपनी कंगाली दूर करना चाह रहा है। लोगों का तर्क है कि ट्रस्ट द्वारा प्लॉट बेचते समय ब्रोशर पर इस जगह को कामर्शियल साइट की बजाय पार्क दिखाया गया था, इसलिए वह किसी भी कीमत पर इन पार्कों के बेचने नही देंगे।

मौके पर ट्रस्ट कार्यकारी अधिकारी सुरिंदर कुमारी को एक ज्ञापन भी दिया गया। वहीं, जब लोगों ने उनसे इस संबंध में सवाल पूछे तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मामले की रिपोर्ट चेयरमैन को सौंपी गई है, वही इस संबंध में जवाब दंगे।

ये शामिल हुए धरने में

रोष प्रदर्शन एवं धरने में सूर्या एन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी के ओम दत्त शर्मा (प्रधान), रौशन लाल शर्मा (महासचिव) सतीश सोनी, रमेश वोहरा, विकास लखानी, राजन मोहेंद्रू, अमित अग्रवाल, ज्ञान चंद डोगरा, संतोष कुमार, राजन भल्ला, राजीव सूनेजा, विकास अग्रवाल, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, गोल्डी, आशीष मित्तल, मंजीत सिंह, दयाल सिंह, संदीप जैन, पंकज नंदा, सुखविंदर कुमार, एसके पूरी, संजीव भारद्वाज, राजेश कुमार, अश्विनी वर्मा, सरबजीत ग्रेवाल, डिंपल भाटिया, अमृत लाल अग्रवाल, पंकज शर्मा, सतपाल सूरी, रमिंदर सिंह, मुनीष भल्ला, प्रीतम सिंह, सुखमिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, सुशील कुमार, वेद प्रकाश, सुरेश गोयल, देव दत्त शर्मा, इकबाल सिंह, रमेश चंद्र, गौरव वर्मा, अनुज व्यास, सन्नी शर्मा, अमर सिंह, अक्षय कुमार, सुनील कुमार, जबर सिंह, योगेश कुमार,आनंद स्वरूप अग्रवाल, जरनैल सिंह, सुखदेव सिंह भाटिया और पूजा सेठी, रितु अग्रवाल, सुमन शर्मा, मोनिका शर्मा, मीना वर्मा, रितु धमीजा, कंचन लखानी, सवीना ग्रेवाल, रुचि सपरा, विजय शर्मा, अर्चना शर्मा, व इलाका पार्षद शैली खन्ना, पार्षद पति विवेक खन्ना व लम्मा पिंड कबड्डी क्लब के प्रधान जसवीर सिंह बग्गा, फुटबॉल क्लब कोट राम दास से सुखविंदर कुमार अपने साथियों व इलाके के लोगों सहित मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.