Move to Jagran APP

इंटर जोनल यूथ फेस्टः लायलपुर खालसा कॉलेज में गिद्दे की धूम Jalandhar News

सोमवार को चार दिवसीय फेस्ट का तीसरा दिन था। गिद्दे के कार्यक्रम के बाद अभी माइम क्विज वन एक्ट प्ले अभी इवेंट होने हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 12:42 PM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 05:20 PM (IST)
इंटर जोनल यूथ फेस्टः लायलपुर खालसा कॉलेज में गिद्दे की धूम Jalandhar News
इंटर जोनल यूथ फेस्टः लायलपुर खालसा कॉलेज में गिद्दे की धूम Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। यहां लायलपुर खालसा कॉलेज में चार दिवसीय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में सोमवार को तीसरे दिन गिद्दे की धूम रही। बड़ी संख्या में मौजूद स्टूडेंट्स के बीच छात्राओं ने अपने एक्सप्रेशन बोलियां सांस्कृतिक पहनावे, ऑल डांस परफॉर्मेंस का दमखम दिखाया। कॉलेज में उपस्थित यूथ सभी प्रतिभागियों की तालियां बजाकर हौसला अफजाई करते दिखे। इसके अलावा फेस्टिवल में माइम, क्विज, वन एक्ट प्ले अभी इवेंट होने हैं। इससे पहले प्रिंसिपल गुरपिंदर सिंह समरा ने अतिथियों का स्वागत किया।

loksabha election banner

केएमवी की टीम को पहला स्थान

बाद में टीमों की तरफ से सांस्कृतिक पहरावा, एक्सप्रेशन, साज आदि को प्रदर्शित किया गया। इसी के आधार पर टीमों की जजमेंट हुई। मुकाबलों में केएमवी की टीम ने पहला, एचएमवी ने दूसरा, एपीजे कॉलेज और गुरु नानक देव कॉलेज, बटाला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉस्टयूम प्रेड में बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, अमृतसर ने पहला, एपीजे कॉलेज ने दूसरा, एसडी कॉलेज और डीएवी कॉलेज ने तीसरा स्थान पाया। क्विज में एचएमवी ने पहला, बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, अमृतसर ने दूसरा और डीएवी कॉलेज जालंधर ने तीसरा स्थान हासिल किया।  मंगलवार को क्लासिकल डांस, जर्नल डांस, कवि श्री, वार, गीत ग़ज़ल और लोकगीत के मुकाबले होंगे

रविवार के नतीजे

फोक आर्केस्ट्रा: लायलपुर खालसा कॉलेज ने पहला, बीबीके डीएवी कॉलेज फार वूमेन अमृतसर, एपीजे कॉलेज ने दूसरा, डीएवी कॉलेज और एसएसएन कॉलेज बंगा ने तीसरा।

मिमिक्री: लायलपुर खालसा कॉलेज ने पहला, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने दूसरा, लायलपुर खालसा कालेज ने तीसरा।

स्किट: बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन अमृतसर ने पहला, डीएवी कॉलेज ने दूसरा, लायलपुर खालसा कॉलेज ने तीसरा।

वेस्टर्न वोकल सोलो : एपीजे कॉलेज ने पहला, बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन अमृतसर, डीएवी कॉलेज ने दूसरा, जीएनडीयू ने तीसरा।

वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग : एपीजे कॉलेज ने पहला, बीबीके डीएवी कॉलेज अमृतसर, डीएवी जालंधर ने दूसरा, जीएनडीयू, केएमवी ने तीसरा।

एलोक्यूशन : बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन अमृतसर ने पहला, एचएमवी ने दूसरा, जीएनडीयू कॉलेज लाडोवाली रोड ने तीसरा।

पोएटिकल सिंपोजियम : बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन अमृतसर ने पहला, एपीजे कॉलेज ने दूसरा, डीएवी कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन लाडोवाली रोड ने तीसरा।

डिबेट : एचएमवी ने पहला, खालसा कॉलेज फॉर वूमेन अमृतसर ने दूसरा, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन लाडोवाली रोड ने तीसरा।

फुलकारी : केएमवी ने पहला, बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन अमृतसर ने दूसरा, लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, बीडी आर्या कॉलेज जालंधर कैंट ने तीसरा।

रंगोली : एपीजे कॉलेज ने पहला, लायलपुर खालसा कॉलेज ने दूसरा, बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन अमृतसर, डीएवी अमृतसर ने तीसरा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.