Move to Jagran APP

Statistical Survey: जालंधर में हर साल होगा गांव, शहरी ब्लाक व उद्योगों का सर्वे, प्रशिक्षण शिविर में दी गई जानकारी

एक अक्तूबर से सर्वे शुरु होने जा रहा है जो 30 सितंबर 2023 तक चलेगा। ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा कि वर्ष 2015-16 में सर्वे किया गया था। 6.34 करोड़ पुराने व नए उद्योग सामने आए थे जिन्होंने 13 करोड़ लोगों को रोजगार दिया हुआ था।

By Kamal KishoreEdited By: DeepikaPublished: Wed, 28 Sep 2022 01:37 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 01:37 PM (IST)
Statistical Survey: जालंधर में हर साल होगा गांव, शहरी ब्लाक व उद्योगों का सर्वे, प्रशिक्षण शिविर में दी गई जानकारी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय जालंधर के रीजनल हेड व ज्वाइंट डायरेक्टर उमेश कुमावत। (जागरण)

कमल किशोर, जालंधर। किसी देश की सामाजिक और आर्थिक नीतियां बनाने के लिए एक मजबूत सांख्यिकी आधार जरूरी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय वर्ष 1950 से राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण कर भारत सरकार के लिए सांख्यिकी आधार तैयार कर रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय जालंधर के रीजनल हेड व ज्वाइंट डायरेक्टर उमेश कुमावत ने स्थानीय होटल में तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में दी। पहले दिन 50 से अधिक फील्ड आफिसर ने यहां शिरकत की।

loksabha election banner

इस दौरान आफिसर को सर्वे एकत्रित करने, उद्देश्य व महत्व की जानकारी दी गई। ज्वाइंट डायरेक्टर उमेश कुमावत ने कहा कि पहले 5 वर्ष बाद सर्वे किया जाता था। अब मंत्रालय ने हर वर्ष सर्वे करने के लिए कहा है। तीन दिन तक चलने वाले शिविर में अधिकारी व कर्मचारी उद्योगों की नीतियों को निर्धारित करने के लिए भारत में 8568 गांव, 7929 शहरी ब्लाक में 7,68,862 उद्योग व पंजाब के 255 गांव और 238 शहरी ब्लाकों में 21,238 हजार उद्योग में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर से सर्वे शुरु होने जा रहा है, जो 30 सितंबर 2023 तक चलेगा। ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा कि वर्ष 2015-16 में सर्वे किया गया था। 6.34 करोड़ पुराने व नए उद्योग सामने आए थे, जिन्होंने 13 करोड़ लोगों को रोजगार दिया हुआ था। अब इन उद्योगों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए सर्वे किया जा रहा है। जिला सांख्यिकी अधिकारी बलजीत सिंह ने कहा कि सर्वे एकत्रित करने से देश की जीडीपी का पता चलता है। कितने उद्योगों ने कितने लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

सर्वे में डाटा एकत्रित करके ही भारत सरकार की तरफ से नीतियां बनाई जाती है। सर्वे के दौरान नए उद्योग सामने आते हैं। सर्वे शुरु होने जा रहा है। लोगों से अपील है कि सर्वे के दौरान विभाग के अधिकारियों द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी जरुर दें। इस अवसर पर विभाग के असिस्टेंट अधिकारी हरबिलास, बलराम सिंह, गौरव जैन, संजय वर्मा उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः- Bhagat Singh Birth Anniversary : हुसैनीवाला में पाकिस्तान में घुसकर तिरंगा फहराते हैं जवान, साल में दो बार ही चलती है ट्रेन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.