Move to Jagran APP

960 को मिली जॉब, 2.50 से 6 लाख तक का मिला पैकेज

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा सेंट सोल्जर कैंपस (जालंर-अमृतसर) बाईपास में करवाए गए जॉब फेयर में 960 विद्यार्थियों को मिली जॉब।

By Edited By: Published: Sat, 17 Mar 2018 07:54 PM (IST)Updated: Sun, 18 Mar 2018 10:59 AM (IST)
960 को मिली जॉब, 2.50 से 6 लाख तक का मिला पैकेज
960 को मिली जॉब, 2.50 से 6 लाख तक का मिला पैकेज
जागरण संवाददाता, जालंधर : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा सेंट सोल्जर कैंपस (जालंधर-अमृतसरबाईपास) में करवाए गए 7वें मेगा जॉब फेयर 2018 में 960 विद्यार्थियों को नौकरी मिली। इन्हें 2.5 लाख से 6 लाख तक का पैकेज मिला। इसमें 45 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया था। फेयर में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर से 3000 से अधिक स्टूडेंट्स पहुंचे थे। शनिवार सुबह से ही इंस्टीट्यूट के कैंपस में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। फेयर में टाटा बस चंडीगढ़, एलएंडटी, रिलायंस जिओ, वीडियोकोन, पॉलिसी बाजार, रैप्स इंफोटेक, टेलीपरफोर्मेस, प्लैटिनम इनफोसिस, ¨जदल इलेक्ट्रिक, बेस्ट वेस्टर्न होटल, पेटीएम सहित 45 कंपनियों ने हिस्सा लिया। कुल 960 विद्यार्थियों का चयन 2.50 लाख से 6 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज में हुआ। विद्यार्थियों ने कहा कि जॉब फेयर में कई कंपनियां मौजूद थीं। विद्यार्थी किसी भी कंपनी में करियर बना सकते हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रो चेयरमैन ¨प्रस चोपड़ा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों की कंपनियों में चयन नहीं हुआ उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। सेंट सोल्जर में जल्द अगला जॉब फेयर लगेगा। इस अवसर पर डॉ. एसपीएस मटियाना, डॉ.गुरप्रीत ¨सह, डॉ.अमरपाल ¨सह, संजीव ऐरी (डायरेक्टर, प्लेसमेंट), डॉ. सुभाष शर्मा (डायरेक्टर लॉ कॉलेज), हरअवतार ¨सह (डायरेक्टर एडमिशनस), अजय कपूर, नीरज शर्मा उपस्थित थे। इनका चयन हुआ फोटो:140जेपीजी कैप्शन:अरुणा मकबूल.जीयो कंपनी.2.9 लाख फोटो:141जेपीजी कैप्शन:सैय्यद स्वैद..जीयो..2.90 लाख फोटो:142जेपीजी कैप्शन:अमृतपाल कौर..सोलीटेयर कंपनी..2.80 लाख फोटो:143जेपीजी कैप्शन:अमृतरिशम कौर..पॉलिसी बाजार..2.80लाख फोटो:144जेपीजी कैप्शन:राजीव..सीएस टेक्नोलॉजी..2.80लाख --- फोटो:145जेपीजी कैप्शन:जस¨वदर..जीयो कंपनी.2.9 लाख फोटो:146जेपीजी जॉब फेयर में विद्यार्थियों का उत्साह देखने वाला था। विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम से जॉब प्राप्त की है। जिन विद्यार्थियों की सिलेक्शन नहीं हुई उन्हें अच्छी तरह मेहनत करनी होगी। प्रो. मनहर अरोड़ा, एमडी, सेंट सोल्जर ग्रुप।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.