Move to Jagran APP

एसएस जैन सभा का प्रधान सर्वसम्मति से चुनने का रखा प्रस्ताव

रविवार को जैन समाज के लोगों ने श्री महावीर जैन स्कूल विजय नगर में बैठक कर इस बार सभा का प्रधान सर्वसम्मति से चुनने का प्रस्ताव रखा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 05:33 AM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 05:33 AM (IST)
एसएस जैन सभा का प्रधान सर्वसम्मति से चुनने का रखा प्रस्ताव
एसएस जैन सभा का प्रधान सर्वसम्मति से चुनने का रखा प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, जालंधर : जैन समाज की सर्वोच्च संस्था एसएस जैन सभा के प्रधान पद का कार्यकाल दिसंबर में खत्म होने वाला है। उसको लेकर अभी से सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। रविवार को जैन समाज के लोगों ने श्री महावीर जैन स्कूल विजय नगर में बैठक कर इस बार सभा का प्रधान सर्वसम्मति से चुनने का प्रस्ताव रखा। यह फैसला पिछले 6 वर्षो में चली विकास की बयार के चलते किया गया है। इस दौरान एसएस जैन सभा द्वारा घोषित उम्मीदवार सतपाल जैन बस्ती वाले को समाज के सदस्यों ने समर्थन देने की घोषणा भी की। बैठक के दौरान एसएस जैन सभा द्वारा शुरू किए गए मेगा सर्विस प्रोजेक्टों को पूरा करने और इससे समाज को हुए लाभ पर सभा के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारियों की सराहना की गई। एसएस जैन सभा के अध्यक्ष राजेश जैन लोहे वाले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जैन समाज के कई वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए। देशभर में रोशन हुआ नाम

loksabha election banner

एसएस जैन सभा के महामंत्री योगेश जैन ने कहा कि सभा को लंबे अर्से के बाद एक अच्छा नेतृत्व राजेश जैन लोहे वाले के रूप में मिला। उन्होंने जैन समाज के वास्तविक उद्देश्य धर्म का प्रचार व समाज की सेवा को हकीकत में पूरा किया। उनके कारण ही शहर में राष्ट्रीय स्तरीय दीक्षा समारोह आयोजित हुआ और साथ ही समाज के सहधर्मी वर्ग के लिए आवास योजना शुरू हो पाई है। उन्होंने कहा कि समाज में समानता लाने के लिए सुरान्नुसी में शुरू किए गए आवास योजना से न सिर्फ एसएस जैन सभा गुड़ मंडी जालंधर का पंजाब बल्कि देशभर में नाम रोशन हुआ है। स्कूलों का व्यापक विकास

धीरज जैन ने कहा कि एसएस जैन एजुकेशनल सोसायटी के तहत चल रहे तीनों स्कूलों में व्यापक स्तर पर विकास कार्य हुए हैं। बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए उठाए गए कदम अब परीक्षा के बेहतर परिणामों के रूप में सामने आ रहे हैं। उप-प्रधान नरिंदर जैन ने कहा कि कपूरथला रोड पर 341 मरले जमीन खरीदकर एसएस जैन सभा ने मिसाल कायम की है। खास बात यह है कि इस जगह पर सभा द्वारा सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। उससे समाज का हर वर्ग अच्छी शिक्षा तो हासिल करेगा ही साथ ही सभा का नाम भी रोशन होगा।

इसलिए सामने आ रहा सतपाल जैन का नाम

राजेश जैन लोहे वालों ने कहा कि अभी तक समाज के उत्थान के लिए जो प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, उन्हें पूरा करने की प्रतिभा सतपाल जैन बस्ती वालों में है। कारण, जिले में जैन समाज का सबसे बड़े परिवार से संबंध रखने वाले सतपाल जैन के पिता ने सभा के स्टोर संभालने की सेवा दी है। उनके ताया रतन चंद जैन ने एसएस जैन सभा के प्रधान पद पर बाखूबी सेवाएं दी। यही संस्कार सतपाल जैन में है। बोले, अभी तक शुरू किए गए मेगा प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए सभा का हर सदस्य सतपाल जैन बस्ती वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। बैठक में ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर सभा के उप-प्रधान नरेंद्र कुमार जैन बस्ती वाले, विजय कुमार जैन, सुरेंद्र जैन, कैशियर अनिल जैन, धार्मिक कमेटी प्रमुख राजेंद्र जैन, खानपान कमेटी प्रमुख अरुण जैन, स्टोर प्रमुख अरुण जैन, बि¨ल्डग कमेटी प्रमुख हरमन जैन, सुमत प्रकाश जैन धागे वाले, मंत्री आशीष जैन, व¨रदर राजा, पदम प्रकाश जैन, दिनेश जैन, ¨डपल जैन, मोहिदंर जैन हीरो, गुलशन राय जैन, सीए संजीव जैन, राकेश जैन पप्पी, राकेश जैन जैन कॉलोनी वाले, कीमती लाल जैन सर्राफ, किशनलाल जैन सर्राफा, करण जैन, पुनीत जैन, विनोद जैन होशियारपुर वाले, नरेंद्र जैन फरीदकोट वाले व अन्य मौजूद थे। सबसे बड़े परिवार से संबंध रखते है सतपाल जैन

सतपाल जैन बस्ती वाले जैन समाज के सबसे बड़े परिवार से संबंध रखते है। डीएन उद्योग तथा संदीप रबड़ एंड केमिकल इंडस्ट्री के प्रमुख सतपाल जैन के ताया लाला रत्न चंद जैन एसएस जैन सभा के प्रधान रहे है। इसी तरह शहर में होने वाले जैन समाज के समारोहों में वह विशेष योगदान देते रहे है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.