Move to Jagran APP

'मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे तिलक बिराजे' पर झूमे श्रद्धालु

गोशाला स्थित भगत सावन मल्ल हाल में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पांचवें दिन कृष्ण लीला का बखान किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 02 Dec 2019 09:36 PM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 06:12 AM (IST)
'मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे तिलक बिराजे' पर झूमे श्रद्धालु
'मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे तिलक बिराजे' पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, करतारपुर : गोशाला स्थित भगत सावन मल्ल हाल में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को पांचवें दिन हरिद्वार कनखल से आए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीला महान है, जिन्होंने मात्र 7 वर्ष की आयु में देवराज इंद्र का अभिमान चकनाचूर कर दिया था। जब श्री कृष्ण ने श्री गिरिराज गोवर्धन की पूजा करके 7 दिन तक गोवर्धन पर्वत को उठाए रखा था और बृजवासियों की रक्षा की थी।

loksabha election banner

इस दौरान स्वामी जी ने 'मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे तिलक बिराजे' भजन पेश किया, जिसपर श्रद्धालु झूमने लगे और सारा पंडाल जय श्री कृष्णा के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद गिरिराज भगवान को छप्पन भोग लगाए गए। वहीं, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य को श्री मद्भागवत गीता का अनुसरण करना चाहिए, इससे उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। जो व्यक्ति श्रीमद् भागवत गीता का अनुसरण करता है, वह भगवान श्री कृष्ण के बहुत करीब होता है।

ये रहे मौजूद : इस अवसर पर विनोद कुमार, आशा वर्मा, मास्टर अमरीक सिंह, प्रधान बलराम गुप्ता, श्रीकृष्ण वासिल, नीलम वर्मा, शिव शर्मा, शिव भार्गव ,विजय सक्सेना ,संजीव पाठक, सौरभ गुप्त, प्रियंका अग्रवाल, अनीता शर्मा, आरती शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, तारा चंद सिगला, मनीष सिगला, नीलम रानी, बीना रानी, राजरानी, रेनू भारद्वाज, ममता, कृति, कविता, शारदा रानी, बालकिशन धीमान, डॉक्टर यश गुप्ता, आरती गुप्ता, ललित मोहन अग्रवाल, शाम सुंदर पटवारी, सुदर्शन ओहरी, राजेश शर्मा, नंद लाल अग्रवाल, भारत भूषण शर्मा, संजीवन गुप्ता, राजन शर्मा, पूनम गौतम, लता सिगला, पूनम मेहरा, कमला देवी, अनीता अग्रवाल, गौतम, बालकिशन धीमान, डॉक्टर सुनील राजन, वनमाली कांत शर्मा, पूनम गौतम, चरणजीत कौड़ा, नीलम रानी, उमा शर्मा, अनीता अग्रवाल, पवन धीमान, लता सिगला, सुषमा शर्मा, पंडित प्रभुनाथ पांडे, पंडित वेद प्रकाश, पंडित वरिदर शर्मा, पंडित अशोक कुमार, स्वामी हरिहर, रमेश शर्मा, पंडित जयप्रकाश, इत्यादि दर्जनों श्रद्धालु जन उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.