Move to Jagran APP

सोई दोआबा जोन किसान मार्च में करेगी शमूलियत

अमृतपाल सिंह डल्ली की अगुआई में सैकड़ों गाड़ियां अकाली दल के किसान मार्च में शामिल होगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 07:49 AM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 07:49 AM (IST)
सोई दोआबा जोन किसान मार्च में करेगी शमूलियत
सोई दोआबा जोन किसान मार्च में करेगी शमूलियत

संवाद सूत्र, भोगपुर : स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रधान परमिदर सिंह बराड़ के दिशानिर्देशों पर दोआबा जोन के प्रधान अमृतपाल सिंह डल्ली की अगुआई में सैकड़ों गाड़ियां अकाली दल के किसान मार्च में शामिल होगी।

loksabha election banner

दोआबा जोन के प्रधान अमृतपाल सिंह डल्ली, उपप्रधान मंदीप सिंह गिल, रजत सिंह पाबला, सुखविदर सिंह काहलों, हनी सैनी ने बताया कि परमिदर सिंह बराड़ द्वारा सोई नेताओं की लगाई गई ड्यूटियों को पूरी ईमानदारी से निभाया जाएगा। डल्ली ने कहा कि केंद्र द्वारा पास किए कृषि कानूनों के खिलाफ समूचा पंजाब जागरूक हो चुका है और इस कानून के विरोध में अकाली दल द्वारा संघर्ष पूर्ण रूप से जारी रहेगा।

इस मौके पर हैप्पी संधू, मुख्तयार सिंह हेयर, अवतार सिंह शमशाबाद, परमजीत सिंह लिदड़ा, इंद्रजीत सिंह, जसविदर सिंह गोरा, अवतार सिंह तग्गड़, जसपाल सिंह, बाली उप्पल, प्रितपाल सिंह, जसविदर सिंह सोढी, कुलविदर सिंह, कुलबीर नंबरदार, दिलवर सिंह नंबरदार, नरेश कुमार, हरविदर सिंह पप्पू, बलविदर सिंह बिदर, सरबजीत सिंह बदेशा, सुरजीत सिंह जीता, सोहन लाल सरपंच भंडाल हिम्मत, अवतार बहल, हुसन लाल, तजिदर सिंह, मदन थाबलके, जसबीर सिंह देयोल, जसवीर सरपंच ढेरीयां, हरप्रीत सिंह, जोगा सिहारीवाल, हैप्पी सरपंच गिल्लां, प्रीतम हुसैनपुर, तरलोचन संघा, प्रभजोत सिंह सरपंच रहीमपुर, धर्मपाल सरपंच गौहीर, गुरविदर सिंह सरपंच रसूलपुर आदि मौजूद थे।

निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, किशनगढ़, : किशनगढ़ से करतारपुर रोड पर स्थित गांव नौगज्जा में निजी स्कूल के बाहर बच्चों के अभिभावकों ने रोष प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल प्रशासन ट्यूशन फीस के अलावा अधिक खर्चे थोप रहा है। इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि कुछ दिन पहले भी स्कूल प्रशासन से निवेदन किया था कि ट्यूशन फीस के अलावा बिना वजह के खर्चे बंद किए जाए। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण कामकाज ठप पड़े हैं और वे अधिक खर्चे सहन नहीं कर सकते।

वहीं, स्कूल प्रबंधक ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों पर कोई भी बिना वजह के खर्चे नहीं थोपे जा रहे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के तहत ही फीस ले रहे हैं। इस मौके पर सरपंच ब्यास पिड अमरजीत सिंह, करन कराड़ी, कुलविदर, बलवीर, संदीप कुमार, राजकुमार गुप्ता, कुलवंत सिंह, मनजिदर सिंह, बहादर चंद एसपी सिंह, जसवंत कौर, संयोगिता, हरप्रीत कौर, नवजीत कौर, परवीन, राज रानी, जसविदर कौर, सरबजीत कौर, सुमन, गगनदीप कौर आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.