Move to Jagran APP

13-13 हट्टी : एक साल में जालंधर से हैदराबाद पहुंचा कारवां, Comedian Kapil Sharma भी कर चुके हैं सराहना

मुख्य सेवादार तरविंदर सिंह रिंकू बताते हैं कि प्रयास बेहतर था तो तेजी के साथ इसका विस्तार भी हुआ। इस समय पंजाब के लगभग सभी शहरों में 13-13 हट्टी के वालंटियर सक्रिय हैं।

By Vikas KumarEdited By: Published: Mon, 16 Dec 2019 09:41 AM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 08:57 AM (IST)
13-13 हट्टी : एक साल में जालंधर से हैदराबाद पहुंचा कारवां, Comedian Kapil Sharma भी कर चुके हैं सराहना
13-13 हट्टी : एक साल में जालंधर से हैदराबाद पहुंचा कारवां, Comedian Kapil Sharma भी कर चुके हैं सराहना

जालंधर [शाम सहगल]। बच्चों को धर्म का ज्ञान देने के लिए माता गुजरी सेवा सोसायटी द्वारा ट्रेनिंग देने के बाद गुरबाणी के मुकाबले करवाए जाते थे। संस्था ने समाज के लिए इससे भी बढ़कर कुछ करने की योजना बनाई। इसके लिए श्री गुरु नानक देव जी की प्रेरणा से प्रभावित होकर 13-13 हट्टी शुरू करने का फैसला लिया। इसके तहत जरूरतमंदों को 13 रुपये में हर तरह का सामान देने का फैसला लिया गया। इसका आगाज पिछले साल 16 दिसंबर को हरबंस नगर में किया गया।

loksabha election banner

शुरुआत में सोसायटी के सदस्य तरविंदर सिंह रिंकू, सरबजीत सिंह टाइगर, गुरदीप सिंह कारवां, जसविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह कपूर, परमजीत सिंह वरिंदर सिंह आदि ने खुद के घरों से गर्म वस्त्र लाकर इस हट्टी पर जरूरतमंद लोगों को देने शुरू किए। प्रोजेक्ट समाज सेवा को समर्पित था, तो उनके साथ गुरनाम सिंह, जसविंदर सिंह पनेसर, कमल कुमार, गुरप्रीत सिंह खुराना व अश्विनी मदान सहित कई सदस्य जुड़ गए।

- हैदराबाद व कानपुर में भी खोली हट्टी

मुख्य सेवादार तरविंदर सिंह रिंकू बताते हैं कि प्रयास बेहतर था, तो तेजी के साथ इसका विस्तार भी हुआ। इस समय पंजाब के लगभग सभी शहरों में 13-13 हट्टी के वालंटियर सक्रिय हैं। 120 फुट रोड नंदनपुर मकसूदां तथा मानसा के बाद हैदराबाद व कानपुर में भी ये हट्टी शुरू की गई है। हैदराबाद में तो पूरा काम कंप्यूटराइज कर दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य राज्यों से भी इस बारे में इसे लेकर रुझान दिख रहा है।

- द कपिल शर्मा शो में भी हुई सराहना

13-13 हट्टी की प्रसिद्धि इस कदर हो चुकी है, कि इन्हें कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में भी आमंत्रित किया गया था। इसमें संस्था की गतिविधियों में काम करने को लेकर खासा सराहा गया।

- यह सेवाएं दी जा रही है

श्री गुरु नानक जी की 13-13 हट्टी में केवल पुराने कपड़े ही नहीं, बल्कि अन्य कई तरह का सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें बर्तन, थैला, पटका, खाना, जरूरतमंदों को राशन, जरूरतमंद परिवार की लड़कियों की शादी, मैरिज ब्यूरो सेवा, होम्योपैथिक इलाज, पौधे वितरण, नो प्लास्टिक का प्रचार कर रही सामग्री, आरो पाइप दी जा रही है।

- पिता की अंतिम अरदास में वितरित किए पौधे

मुख्य सेवादार तरविंदर सिंह रिंकू, परमजीत सिंह व गुरदीप सिंह कारवां के पिता के निधन पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आदर्श नगर में आयोजित हुई अंतिम अरदास पर लोगों को पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया था।

- खास अंदाज में मनाएंगे वर्षगांठ

संस्था के सेवादार तरविंदर सिंह रिंकू व गुरदीप सिंह कारवां बताते हैं कि श्री गुरु नानक देव जी की 13-13 हट्टी की पहली वर्षगांठ नई शुरुआत के साथ मनाने जा रहे हैं। इसके तहत लड़कियों को जूडो कराटे की निशुल्क ट्रेनिंग देकर आत्म सुरक्षा को प्रेरित किया जाएगा। यह कैंप हर रविवार को  लगाया जाएगा। इसके अलावा 16 दिसंबर को जरूरतमंद परिवारों को दाल, चावल व चीनी 13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी। इसी तरह 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे श्री सुखमणि साहिब का पाठ सुबह 10.15 बजे रखा जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.