Move to Jagran APP

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाशोत्सव पर सजाए दीवान

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागियों ने शबद गायन के साथ संगत को गुरु चरणों से जोड़ा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 09 Sep 2021 09:23 PM (IST)Updated: Thu, 09 Sep 2021 09:23 PM (IST)
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाशोत्सव पर सजाए दीवान
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाशोत्सव पर सजाए दीवान

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागियों ने शबद गायन के साथ संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। कीर्तन दरबार का आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही बाणी के साथ हुआ। समागम में शिरोमणि अकाली दल के सेंट्रल हलका इंचार्ज चंदन ग्रेवाल, जसबीर सिंह दकोहा व गुरप्रीत सिंह ओबराय विशेष रूप से शामिल हुए।

prime article banner

इस दौरान श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई दलबीर सिंह, भाई अमनदीप सिंह तथा भाई दलबीर सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बाणी का बखान किया। इसी तरह ज्ञानी गुरजिदर सिंह तथा मनजीत सिंह ने संगत को गुरु इतिहास से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सिख धर्म में आध्यात्मिकता के प्रचार के साथ-साथ मानवता की सेवा का ज्ञान दिया गया है। इसे विश्वभर के गुरु घरों में सार्थक किया जा रहा है। प्रबंधक कमेटी के महासचिव परमिदर सिंह डिपी ने गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से कोरोना काल में दी गई सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह डीसी टायर तथा चेयरमैन गुरचरण सिंह बागां वाले ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाशोत्सव पर सभी को शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक कमेटी ने रागी जत्थे व अतिथियों को सम्मानित किया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया। इस अवसर पर परविदर सिंह, जतिदर सिंह, बलजीत सिंह, गुरविदर सिंह, राजेंद्र सिंह, रविदर सिंह, सरदूल सिंह, मनिदर सिंह, एडवोकेट बलदेव सिंह, सरबजीत सिंह, गुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह व परमजीत सिंह सहित सदस्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.