Move to Jagran APP

ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट से होंगे कई सर्विस प्रोजेक्ट पूरे

रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3070 की तरफ से 'आरआईडी 3070 डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन' सेमिनार करवाया गया। सेमिनार में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों से रोटरी क्लबों के शिष्टमंडल शामिल हुए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बृजेश ¨सघल की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 से अमजद अली खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Oct 2018 09:00 AM (IST)Updated: Tue, 23 Oct 2018 09:00 AM (IST)
ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट से होंगे कई सर्विस प्रोजेक्ट पूरे
ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट से होंगे कई सर्विस प्रोजेक्ट पूरे

जागरण संवाददाता, जालंधर : रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3070 की तरफ से 'आरआईडी 3070 डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन' सेमिनार करवाया गया। सेमिनार में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों से रोटरी क्लबों के शिष्टमंडल शामिल हुए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बृजेश ¨सघल की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 से अमजद अली खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब का नाम विश्व की नामी 100 संस्थाओं में लिया जाता है। मौके पर उन्होंने ग्लोबल ग्रांट्स प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल प्रोजेक्ट के तहत कई सर्विस प्रोजेक्ट को आसानी से पूरा किया जा सकता है। अमृतसर में हुई रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद के लिए रोटरी क्लब पूरी तरह से तैयार है।

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट 3131 से पहुंचे डॉ. महेश कोटबागी ने कहा कि मानवता की सेवा ही रोटरी की पहचान है। मौके पर रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट की प्रधान डॉ. सुषमा चावला मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कायोौं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के लिए कई प्रोजेक्टों को अंजाम दिया जा रहा है। डॉ. यूएस घई ने रोटरी के उद्देशयों के बारे में बताया। मौके पर डॉ. एसपीएस ग्रोवर ने परिचारक का पद विषय तथा सर्विस प्रोजेक्ट में फंड्स के बारे में विस्तार से बताया। पीडीजी केके धीर ने फाउंडेशन प्रोग्राम व डीजीई सुनील नंगल ने ग्लोबल प्रोजेक्ट के बारे में बताया। प्रोजेक्ट चेयरमैन इंजीनियर कुलदीप ¨सह ने सेमिनार का संचालन किया। रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट के सचिव इंजीनियर दर्शन ¨सह ने गतिविधियों के बारे में बताया।

इस मौके पर इंजीनियर जोगिंदर ¨सह, एसएस नंदा, एमएस पनेसर, डॉ. एचसी पाल, हरप्रीत गोल्डी, रमन भल्ला, एएस जुनेजा, टीपीएस बजाज, डॉ. शालिनी पाल, डॉ. राजेश्वरी, डॉ. दीपाली लूथरा, डॉ. हर¨वदरजीत कौर ग्रोवर, गुनिंदर, गीता भल्ला के अलावा जीएस बावा, गुरजीत सेखों, सुरेश चौधरी, सुरिदंर सेठ, पवन गुप्ता, परविदंरजीत ¨सह, सुनील नंगल, सीएस दविदंर ¨सह, एमएस घई, मंगत राम अरोड़ा, वाईआर बख्खी, वीएस पनेसर, विजय शर्मा, अमृतपाल ¨सह व डा. दश्यंत चौधरी आदि मौजूद थे। रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट ने पाया प्रथम स्थान

सेमिनार के दौरान बेहतर प्रोजेक्ट करने वाली क्लबों को सम्मानित किया। जिसमें रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट ने पहला, रोटरी क्लब जालंधर ने दूसरा तथा रोटरी क्लब अमृतसर सिविल लाइंस ने तीसरा स्थान पाया। इस दौरान रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट क्लब की प्रधान डॉ. सुषमा चावला, सचिव इंजीनियर दर्शन ¨सह,काउंसिलर डॉ. एसपीएस ग्रोवर, प्रोजेक्ट चेयरमैन इंजीनियर कुलदीप ¨सह व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.