मजीठिया से मिले राजपाल, बूथ लेवल की कमेटियों का गठन करेंगे
जागरण संवाददाता, जालंधर : यूथ अकाली दल के नवनियुक्त प्रधान सुखमिदर सिंह राजपाल ने जिम्मेवारी सौंपने के लिए यूथ इकाई के संरक्षक बिक्रमजीत सिंह मजीठिया का आभार जताया। उन्होंने अकाली दल के कैंट हलके से उम्मीदवार जगबीर बराड़ और अकाली दल की अमृतसर इकाई के प्रधान गुरप्रताप सिंह टिक्का के साथ मजीठिया से मुलाकात की। मजीठिया ने राजपाल को जल्द टीम घोषित करने के लिए कहा है। राजपाल ने विश्वास दिलाया कि वह जिला टीम जल्द ही घोषित करेंगे और बूथ स्तर पर यूथ विग की टीमें गठित करेंगे ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की स्थिति मजबूत हो सके। राजपाल ने कहा कि टीमों को गठित करके हर विधानसभा हलका में अकाली-बसपा उम्मीदवारों के साथ नुक्कड़ मीटिग करेंगे। बड़ी रैलियां भी करवाई जाएंगी। मजीठिया ने सुखमिदर सिंह राजपाल को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर निरवैर सिंह साजन, इंदर सिंह अलग, हरमन असीजा, दमनप्रीत सिंह केपी, मनप्रीत सिंह, बलविदर सिंह, अंकुश शर्मा, परमिदर सिंह, मनजीत सिंह, जतिदर पाल सिंह, मोहित शर्मा, चरणजीत सिंह मौजूद रहे।