पंजाब ट्रेन अपडेटः रेल यातायात पूरी तरह बहाल, अमृतसर-दिल्ली शताब्दी सहित बड़ी गाड़ियों का संचालन शुरू
यात्रियों के लिए राहत की खबर है। जालंधर छावनी से पठानकोट उधमपुर (जम्मू) श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जालंधर सिटी से पठानकोट जम्मू जालंधर सिटी से अमृतसर जालंधर से फिरोजपुर और जालंधर से दिल्ली सेक्शन पर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है।