Move to Jagran APP

एथलेटिक्स चैंपियनशिप: पंजाब ने ओवरऑल ट्राॅफी पर किया कब्जा, जीते 14 गोल्ड

दिल्ली में आयोजत 67वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब ने 196 स्कोर प्राप्त कर ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया। सीआरपीएफ 173.5 अंक के साथ दूसरे व बीएसएफ 156.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

By Edited By: Published: Sat, 15 Dec 2018 06:11 AM (IST)Updated: Sat, 15 Dec 2018 10:31 AM (IST)
एथलेटिक्स चैंपियनशिप: पंजाब ने ओवरऑल ट्राॅफी पर किया कब्जा, जीते 14 गोल्ड
एथलेटिक्स चैंपियनशिप: पंजाब ने ओवरऑल ट्राॅफी पर किया कब्जा, जीते 14 गोल्ड

जेएनएन, जालंधर : दिल्ली में आयोजत 67वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब ने 196 स्कोर प्राप्त कर ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया। सीआरपीएफ 173.5 अंक के साथ दूसरे व बीएसएफ 156.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। मेडल टेली पर नजर डाले तो पंजाब ने 14 स्वर्ण, 8 रजत व 5 कांस्य पदक अपने नाम किए। महिला वर्ग में 5 स्वर्ण, 4 रजत, 4 कांस्य पदक जीता। 400मी रिले रेस में गुरदीप, निखिल, जगमीत व द¨वदर ने रजत पदक प्राप्त किया। पंजाब की महिला पुलिस टीम ने तीसरे स्थान पर रही। पंजाब की टीम स्टेट पुलिस चैंपियनशिप में भी विजेता रही।

loksabha election banner

चैंपियनशिप में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पंजाब के खिलाड़ियों को ट्रॉफी को सौंपा। मुख्यातिथि ने कहा कि चैंपियनशिप में हर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ खेल भावना का परिचय दिया है। इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकार्ड पंजाब की खिलाड़ी वीरपाल कौर ने 400 हर्डल रेस में 58.64 सेकेंड में पूरी कर नया रिकार्ड बनाया। अरविंदा ने 100 मी हर्डल रेस 14.01 में पूरी कर रिकार्ड बनाया। रूपिंदर कौर ने भी जैवलिन थ्रो 53.42 मी दूर फेंक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इन्होंने किया बेहतर प्रदर्शन पीएपी स्पो‌र्ट्स के सचिव व पद्मश्री बहादुर सिंह ने बताया कि पंजाब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पंजाब के तीन खिलाड़ियों ने नए रिकॉर्ड बनाकर राज्य का नाम व पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है। हर खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया है और आने वाली खेलों में ओर अधिक बढि़या प्रदर्शन रहेगा।

सीटी पब्लिक ने जीता सरदारनी मनजीत कौर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

सीटी शाहपुर कैंपस के खेल मैदान में आयोजित सरदारनी मनजीत कौर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को सीटी पब्लिक स्कूल ने 60 रन से जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया है। फाइनल मैच सेंट स्टीफन व सीटी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। सीटी स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 128 रन बनाए। खिलाड़ी आजम ने 70 रन, आदित्य ने 39 रन का योगदान दिया। सेंट स्टीफन टीम 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड आजम नाजर, बेस्ट बॉलर का खिताब अरुण, बेस्ट विकेट कीपर का अवार्ड कार्तिक चड्ढा को दिया गया। टूर्नामेंट में पहुंचे मुख्यातिथि एसएसपी विजिलेंस दिलजिंदर सिंह ने विजेता टीम को ट्राफी के साथ नकद राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर सीटी ग्रुप के चेयरमैन तरणजीत सिंह चन्नी, एमडी मनबीर चन्नी, सीटी पब्लिक स्कूल की वाइस प्रि‍ंसपिल सुखदीप कौर व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के स्पेशन बच्चों ने जीते 16 स्वर्ण पदक

लुधियाना में हुई 21वीं पंजाब स्टेट स्पेशल ओलंपिक्स में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के स्पेशन बच्चों ने 18 स्वर्ण, 9 रजत पदक व 8 कांस्य पदक जीतकर रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा किया। स्कूल ¨प्रसिपल सिस्टर रोजी ने बच्चों को टी-शर्ट, शूज व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। इस मौके पर नवजोत सरूप, ममता शर्मा, रेखा कश्यप व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.