Move to Jagran APP

Punjab New Cabinet: ​​​​​कपूरथला के विधायक Rana Gurjit दूसरी बार बनेंगे कैबिनेट मंत्री, कैप्टन से दूरी बनाने का मिला फायदा

राणा गुरजीत सिंह को पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह गुट के बेहद करीबियों में शुमार किया जाता था लेकिन विवादों के चलते मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राणा की कैप्टन से वह निकटता नही रही जैसी पहले थी। सिद्धू बनाम कैप्टन विवाद में भी वह तटस्थ रहे।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Sat, 25 Sep 2021 02:56 PM (IST)Updated: Sat, 25 Sep 2021 03:00 PM (IST)
Punjab New Cabinet: ​​​​​कपूरथला के विधायक Rana Gurjit दूसरी बार बनेंगे कैबिनेट मंत्री, कैप्टन से दूरी बनाने का मिला फायदा
कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह की फाइल फोटो।

हरनेक सिंह जैनपुरी, कपूरथला। पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई वाली पंजाब सरकार में कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह को कैबनिट मंत्री के तौर पर शामिल किया जा रहा है। कैप्टन सरकार में कुछ माह तक मंत्री रहे राणा गुरजीत सिंह अब दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनेंगे। वरिष्ठता के आधार पर राणा गुरजीत सिंह चन्नी कैबनिट में दोआबा क्षेत्र की नुमाइदगी करेंगे।

loksabha election banner

राणा गुरजीत सिंह को पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह गुट के बेहद करीबियों में शुमार किया जाता था लेकिन विवादों के चलते मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राणा की कैप्टन से वह निकटता नही रही, जैसी पहले थी। इसके बाद लंबे समय तक राणा सीएम कैप्टन से दूर ही रहे। उन्होंने अपनी सियासी गतिविधियां भी काफी सीमत कर दी थी। पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के प्रधान बनने के बाद कांग्रेस में शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राणा से कई बार संपर्क साधा था। उधर, राणा गुरजीत सिंह प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के भी संपर्क में रहे। राणा ने कभी अपने पत्ते नही खोले और वह कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस आला कमान का ही दम भरते रहे।

वीरवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के पीटीयू आगमन पर वह कुछ समय के लिए राणा गुरजीत सिंह के कपूरथला स्थित एकता भवन आवास पर भी पहुंचे। इस दौरान सीएम व राणा के बीच पंजाब की सियासत व कांग्रेस की अंदरुनी राजनीतिक को लेकर काफी लंबी विचार चर्चा हुई। हालांकि इस दौरान जिले का दूसरा कोई भी विधायक राणा की कोठी नहीं पहुंचा था। इसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए थे कि राणा गुरजीत सिंह की पंजाब कैबिनेट में वापसी हो सकती है। शनिवार को चन्नी मंत्रिमंडल पर अंतिम मुहर लगने पर राणा गुरजीत सिंह के कैबनिट मंत्री के तौर पर शामिल होने से कपूरथला में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें - Punjab New Cabinet: मंत्री बनने की दौड़ में आगे निकले गिलजियां, सुंदर शाम अरोड़ा का कटा पत्ता

यह भी पढ़ें - Punjab New Cabinet: सबसे पहले कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले परगट बनेंगे मंत्री, सिद्धू से दोस्ती का मिला फल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.