Move to Jagran APP

कृषि अध्यादेशों के खिलाफ पंजाबभर में प्रदर्शन, हरसिमरत का घर घेरने ट्रैक्टर पर पहुंची किसान की बेटी

कृषि अध्यादेशों के खिलाफ पंजाब में किसान सड़क पर उतर आए हैं। किसानों ने विधायकों व सांसदों के आवास का घेराव किया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 28 Jul 2020 12:27 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jul 2020 12:27 PM (IST)
कृषि अध्यादेशों के खिलाफ पंजाबभर में प्रदर्शन, हरसिमरत का घर घेरने ट्रैक्टर पर पहुंची किसान की बेटी
कृषि अध्यादेशों के खिलाफ पंजाबभर में प्रदर्शन, हरसिमरत का घर घेरने ट्रैक्टर पर पहुंची किसान की बेटी

जेएनएन, जालंधर। केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि अध्यादेशों (Agricultural ordinances)  के खिलाफ पंजाब में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाल कर सांसदों व विधायकों के घर का घेराव किया। सोमवार को हुए इस प्रदर्शन में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

loksabha election banner

बठिंडा में 400 ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के दफ्तर का घेराव किया। गर्मी के कारण गांव महमा भगवाना की एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुरदेव कौर बेहोश हो गई। पटियाला में किसान जत्थेबंदियों ने लीला भवन स्थित अकाली नेता व पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा के कार्यालय के आगे धरना दिया। इससे पहले ठीकरी वाला बुत से ट्रैक्टर मार्च भी निकाला। मार्च में 500 से ज्यादा ट्रैक्टर थे।

अमृतसर में ऑल इंडिया किसान संघर्ष तालमेल कमेटी के आह्वान पर राज्य के 12 किसान मजदूर संगठनों ने शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला। कंपनी बाग में रैली की इसके बाद भाजपा के राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक के घर का घेराव किया। किसान दोपहर एक से तीन बजे तक यातायात रोक कर धरने पर बैठे रहे। मानसा में किसानों ने राज्य सभा सदस्य बलविंदर सिंह भूंदड़ के घर का घेराव करने की कोशिश की, मगर पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।

लुधियाना जिले के मुल्लांपुर दाखा में विधायक मनप्रीत सिंह अयाली व पठानकोट के सुजानपुर में विधायक दिनेश बब्बू के घर भी घेराव किया गया। फरीदकोट के कोटकपूरा में भारतीय किसान यूनियन उग्राहां द्वारा ट्रैक्टर मार्च करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सचिव सुनीता गर्ग की कोठी के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।

हरसिमरत के आवास के बाहर ट्रैक्टर लेकर पहुंची किसान की बेटी

कृषि अध्यादेशों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गांव महमा भगवाना के किसान जगसीर सिंह की बेटी बलदीप कौर भी ट्रैक्टर लेकर हरसिमरत कौर बादल के दफ्तर के घेराव करने पहुंची। बलदीप ने कृषि अध्यादेशों व बिजली एक्ट 2020 को रद करने की मांग की।

धरने की अगुआई कर रही किसान यूनियन की राज्य प्रधान हरिंदर कौर बिंदू ने बताया कि खेती ऑर्डीनेंस के साथ सरकार किसानों को लूटना चाहती है। किसान नेताओं अवतार सिंह, लखबीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार तीन किसान विरोधी ऑर्डिनेंस लागू करके भारतीय कृषि सेक्टर को तबाह करनी चाहती है। यही नहीं बिजली एक्ट-2020 को लागू करके किसानों को मिलने वाली सबसिडी खत्म की जा रही है।

पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का घर घेरने वाले 304 किसानों पर केस

कृषि अध्यादेशों के विरोध में पठानकोट में रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के घर का घेराव करने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर-1 पुलिस ने माझा किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान बलविंदर सिंह, महासचिव बलकार सिंह सहित 304 किसानों पर मामला दर्ज किया है। यह मामला कोरोना महामारी के दौर में पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा न होने के आदेशों की अवहेलना करने पर दर्ज किया गया है। प्रदर्शन के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.