Move to Jagran APP

सिंगर गुरदास मान के विरोध में नकोदर चौक पर प्रदर्शन, पोस्टर पर पोती कालिख Jalandhar News

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गुरदास मान ने गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर पंजाब पंजाबी व पंजाबियत का अपमान किया है। इसका विश्व स्तर पर विरोध हो रहा है।

By Edited By: Published: Sun, 22 Sep 2019 09:07 PM (IST)Updated: Mon, 23 Sep 2019 01:34 PM (IST)
सिंगर गुरदास मान के विरोध में नकोदर चौक पर प्रदर्शन, पोस्टर पर पोती कालिख Jalandhar News
सिंगर गुरदास मान के विरोध में नकोदर चौक पर प्रदर्शन, पोस्टर पर पोती कालिख Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। पंजाबी गायक व अभिनेता गुरदास मान के हिंदी के समर्थन में 'एक राष्ट्र एक भाषा' के बयान के बाद सिख संगठनों में भारी रोष है। इसके विरोध में सोमवार को नकोदर चौक में गुरदास मान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सिख युवा दल के सदस्य गुरनाम सिंह व परमजीत सिंह ने कहा कि गुरदास मान ने गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत का अपमान किया है। इसका विश्व स्तर पर विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों को गुरदास मान का मिलकर विरोध करना चाहिए। इस दौरान गुरदास मान के पोस्टर पर कालिख भी पोती गई।

loksabha election banner

सिख संगठनों ने फूंका गुरदास मान का पुतला

जालंधर, जेएनएन। पंजाबी गायक व अभिनेता गुरदास मान द्वारा हिंदी के पक्ष में प्रचार करने तथा पंजाबी को नजरअंदाज करने को लेकर सिख संगठनों ने रोष जताया है। रविवार को सिख तालमेल कमेटी के तत्वाधान में जीटी रोड, अली मोहल्ला में गुरदास मान का पुतला फूंका गया।

रविवार को जालंधर के अली मोहल्ला में गायक गुरदास मान का पुतला जलाते हुए सिख तालमेल कमेटी के सदस्य।

इस दौरान कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, जसबीर सिंह बग्गा, प्रदीप खुल्लर, कुलविदंर सिंह व अकाली नेता गुरदेव सिंह भाटिया ने कहा कि पंजाबी गीतों व फिल्मों में काम करके शोहरत बटोरने वाले गुरदास मान ने अब ऐसा करके पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत को दरकिनार किया है।

इनके साथ हरविंदर सिंह चितकारा, परजिंदर सिंह, बलदेव सिंह मिट्ठू बस्ती, चरणजीत सिंह सेठी, हरजिंदर सिंह परुथी, सुप्रीत सिंह भसीन, मनजिंदर मसीह, जतिंदर सिंह कोहली, गुरजीत सिंह सतनामिया, हरप्रीत सिंह रोबिन, प्रदीप खुल्लर, अश्वनी कोहली, करण गाबा, दीपक सिंह मठारू, जतिदंरपाल सिंह मझैल, अवतार सिंह, तेजिदंर सिंह संत नगर, सुखबीर कौर चट्ठा, दलेर सिंह चट्ठा, हरजीत सिंह बाबा, तरुणजीत सिंह, कुलविंदर सिंह हीरा, राजा धामी, कुलवंत सिंह दालम, संतोख ¨सह, सुखबीर राणा व अन्य उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.