Move to Jagran APP

टीनू ने अकाली नेताओं को किया लामबंद

केंद्र सरकार के कृषि विधेयक किसान के खिलाफ विभिन्न किसान संगठनों ने 25 सितंबर को पंजाब बंद का आह्वान कर रखा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 05:43 PM (IST)Updated: Thu, 24 Sep 2020 01:50 AM (IST)
टीनू ने अकाली नेताओं को किया लामबंद
टीनू ने अकाली नेताओं को किया लामबंद

संवाद सूत्र, भोगपुर : केंद्र सरकार के कृषि विधेयक के खिलाफ विभिन्न किसान संगठनों ने 25 सितंबर को पंजाब बंद का आह्वान कर रखा है। बुधवार को गुरुद्वारा अड़िक्का साहिब भोगपुर में विधायक पवन टीनू की अगुआई में बैठक हुई, जिसमें टीनू ने सभी अकाली नेताओं को किसानों के हक में धरने में शामिल होने की अपील की। उनके साथ यूथ अकाली दल कोर कमेटी सदस्य हरविदरजीत सिंह सिद्धू, शहरी जत्थेदार परमिदर सिंह करवल, मार्केट कमेटी भोगपुर के पूर्व चेयरमैन गुरदीप सिंह लांहदड़ा, ब्लॉक समिति सदस्य परमजीत कुमार पम्मा व अन्य मौजूद थे।

loksabha election banner

इस मौके पर विधायक पवन टीनू व हरविदरजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे जीटी रोड पर आदमपुर चौक में सर्किल भोगपुर, सर्कल ब्यास पिड व सर्कल पंडोरी निज्जरां में पड़ते किसानों, मजदूरों व अकाली नेताओं द्वारा धरने में पहुंचकर केंद्र सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार से इस्तीफा देकर किसान हितैषी होने का सुबूत दिया है।

इस अवसर पर जालंधर देहाती के उपप्रधान राजिदरपाल सिंह रोमी डल्ला, यूथ अकाली दल देहाती के महासचिव जसतिदर सिंह छिदर ढिल्लों, जत्थेदार सरूप सिंह पतियाल, जत्थेदार सेवा सिंह, मंदीप सिंह थियाड़ा, स्त्री अकाली दल की उपप्रधान बीबी राजविदर कौर भटनूरा लुबाना, ब्लाक सम्मति मैंबर संगीता सैनी, ओंकार सिंह शेरे पंजाब, पंचायत सदस्य अमरजीत सिंह लड़ोआ, जत्थेदार रणधीर सिंह चक्क शकूर, जत्थेदार रवेल सिंह लड़ोआ, पूर्व पार्षद सतनाम सिंह डल्ली, जत्थेदार कुलवंत सिंह माणकराय, रणधीर सिंह लुहारां, बलजीत सिंह पूर्व सरपंच, जसवीर सिंह माणकराय, सरवन सिंह, प्यारा सिंह कोटला, सोहन सिंह पतियाल व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.