Move to Jagran APP

उमस भरी गर्मी में बिजली के कट निकाल रहे पसीना

गर्मी में 24 घंटे में दो-दो घंटों के कट लगने से लोगों का गर्मी के मारे बुरा हाल है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Jul 2020 09:17 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2020 06:06 AM (IST)
उमस भरी गर्मी में बिजली के कट निकाल रहे पसीना
उमस भरी गर्मी में बिजली के कट निकाल रहे पसीना

कमल किशोर, जालंधर

loksabha election banner

उमस भरी गर्मी में 24 घंटे में दो-दो घंटों के कट लगने से लोगों का गर्मी के मारे बुरा हाल है। परेशान लोग बिजली विभाग को कोस रहे हैं। हालांकि विभाग इसका कारण उपभोक्ताओं को ही ठहरा रहा है। विभाग का दावा है कि उसके पास सरपल्स बिजली है। उसका कहना है कि लोगों ने कम लोड मंजूर करवाया है और खपत अधिक कर रहे हैं। इस कारण बार-बार फीडर ट्रिप होने और ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने के कारण मोहल्लों की बिजली गुल हो रही है।

पावरकॉम के अनुसार आम दिनों में शहर में सात हजार से 5500 मेगावाट बिजली की खपत शहर में होती है। लेकिन इन दिनों पैडी सीजन चलने के कारण खपत इन दिनों 13 हजार 400 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। शहर में बिजली के कट लगने का ये भी एक बड़ा कारण है। इन दिनों पावरकॉम के पास रोजाना आठ सौ से लेकर एक हजार तक बिजली के कट लगने की शिकायतें आ रही हैं। ज्यादातर शिकायतें बिजली के कट लगने और डिम बिजली आने की शिकायतें मिल रही हैं। शहर में कुल 2.64 लाख कामर्शियल और 14.78 लाख घरेलू व 21 हजार इंडस्ट्री के कनेक्शन हैं। इस बारे में पावरकॉम का कहना है कि उपभोक्ता अपने घर के बिजली का लोड अपनी जरूरत के अनुसार बढ़वाएं ताकि उनके इलाके के ट्रांसफार्मर पर लोड की क्षमता बढ़ाई जा सके और नए ट्रांसफार्मर लगाए जा सकें। उपभोक्ता की अनदेखी पड़ रही है भारी

इस संबंध में पावरकॉम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल का कहना है कि उपभोक्ता की अनदेखी या फिर लापरवाही के कारण ही शहर में बार-बार बिजली के कट लग रहे हैं। उदाहरण के तौर पर अगर किसी उपभोक्ता के घर का एक किलोवाट लोड मंजूर है लेकिन खपत अधिक होने के कारण लोड दो किलोवाट पहुंच जाता है तो उपभोक्ता द्वारा इस्तेमाल किए गए अतिरिक्त लोड का असर फीडर व ट्रांसफार्मर पर पड़ता है। इससे ट्रांसफार्मर का जंपर उड़ने से कई इलाकों की बिजली गुल हो जाती है। वहीं, पावरकॉम के पास स्टाफ की कमी के कारण शहर के हर घर का लोड चेक करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बिजली सरप्लस होने के बावजूद किसी प्रकार का पावरकट नहीं लगाया जा रहा है। लोड अधिक बढ़ने से फीडर व ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ जाता है। ये है कानून

अगर उपभोक्ता लोड से अधिक बिजली की खपत करता पाया जाता है तो सरचार्ज के साथ-साथ उस पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है। यहां भी है समस्या

इसके अलावा शहर में ज्यादातर ट्रांसफार्मर काफी पुराने हो चुके हैं। वह अधिक लोड सहन न कर पाने के कारण बार बार ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ जाते हैं या फिर वह जल जाते हैं। इसके अलावा शहर में जो बिजली की तारें डाली गई हैं वह भी कई इलाकों में काफी पुरानी हो चुकी हैं। इस कारण भी बार बार बिजली के कट लग रहे हैं। गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल

मॉडल टाउन निवासी प्रभजोत सिंह, गुरु अमरदास नगर के सुनील वर्मा, ग्रेटर कैलाश निवासी भूपिदर सिंह ने बताया कि रोजाना दो दो घंटे के बिजली के कट लग रहे हैं। गर्मी के कारण बुरा है। कई बार तो रात को भी आधा घंटा बिजली का कट लग रहा है। इस कारण रात में गर्मी के कारण सही ढंग से सोया भी नहीं जा रहा। पावर कट लगे तो यहां करें शिकायत

उपभोक्ता को बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए पावरकॉम के टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत कर सकते है। अगर टोल फ्री नंबर व्यस्त या फिर बंद है तो सीनियर एक्सियन के मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं। सीनियर एक्सईएन के ये हैं मोबाइल नंबर

ईस्ट एरिया-96461-16011

वेस्ट मकसूदां-96461-16013

मॉडल टाउन-बूटा मंडी- 96461-16012

कैंट-बड़िंग- 96461-16014

फगवाड़ा-96461-16015 फोन बंद आए तो यहां करें शिकायत

अगर एक्सईएन का फोन बंद आए तो सर्किल कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 96461-16301 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाएं। आज इन इलाकों मे बिजली बंद रही

शुक्रवार को फीडर में फॉल्ट आने से कई इलाकों में बिजली बंद रही। इनमें ज्योति चौंक, अली मोहल्ला, छोटी अली मोहल्ला, रैणक बाजार, शेखां बाजार, तेल वाली गली, गुड़ मंडी, पाली हिल अपार्टमेंट, कालिया कालोनी, गुरु अमरदास नगर, पठानकोट रोड, सलीमपुर, बाबा मोहन दास नगर, वीनस वैली, मोती नगर, संजय गांधी नगर, आनंद नगर, सेठ हुक्म चंद कालोनी, रामा मंडी, ग्रेटर कैलाश एरिया में दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक बिजली बंद रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.