Move to Jagran APP

दो घंटे के सर्च ऑपरेशन में पकड़ा सिर्फ 100 ग्राम चूरा पोस्त, 19 संदिग्ध हिरासत में लिए Jalandhar News

बजुहां कलां और बजुहा खुर्द कलां गांव में पुलिस ने 19 लोगों को हिरासत में तो लिया लेकिन नशे की तलाश में की गई रेड के दौरान मात्र 100 ग्राम चूरा पोस्त ही बरामद कर पाई।

By Edited By: Published: Sun, 21 Jul 2019 10:29 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jul 2019 09:46 AM (IST)
दो घंटे के सर्च ऑपरेशन में पकड़ा सिर्फ 100 ग्राम चूरा पोस्त, 19 संदिग्ध हिरासत में लिए Jalandhar News
दो घंटे के सर्च ऑपरेशन में पकड़ा सिर्फ 100 ग्राम चूरा पोस्त, 19 संदिग्ध हिरासत में लिए Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। नकोदर थाने के अंतर्गत गांव बजुहा कलां और बजुहा खुर्द में सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस की ओर से चलाए गए सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस के हाथ खाली ही रहे। पुलिस ने 19 लोगों को हिरासत में तो लिया लेकिन नशे की तलाश में की गई रेड के दौरान मात्र 100 ग्राम चूरा पोस्त ही बरामद कर पाई। हालांकि इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस की सख्ती के कारण इलाके में नशे का कारोबार कुछ कम तो हुआ है लेकिन इस पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है।

loksabha election banner

बता दें कि एसपी रविंदर पाल सिंह संधू, एसपी नकोदर आइपीएस वत्सल गुप्ता, डीएसपी सिक्योरिटी मक्खन सिंह, डीएसपी नारकोटिक अजय सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ और पंजाब पुलिस के 150 जवानों ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एसएचओ सदर, नकोदर और नूरमहल भी मौजूद थे। अभी लोगों की आंख पूरी तरह से खुली नहीं थी कि इतना बड़ा सर्च अभियान देख कर अफरा-तफरी फैल गए।

देखते ही देखते पूरा गांव बाहर निकल आया। पुलिस मुलाजिम लोगों के घरों की दीवारें फांद कर अंदर घुसे, छतों पर सीढ़ी लगा कर चढ़े और स्नीफर डॉग की मदद से सर्च अभियान चलाया। लोगों को लग रहा था कि किसी बड़े गैंगस्टर की तलाश में पुलिस आई है, लेकिन बाद में पता चला कि नशे के खिलाफ एसएसपी नवजोत सिंह माहल की चलाई जा रही मुहिम के तहत यह सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने 19 संदिग्ध लोगों को काबू किया। इसके अलावा दो लोगों के 50-50 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इसके अलावा एक व्यक्ति को सीरिंज के साथ पकड़ा जो वो नशे के लिए खुद प्रयोग करता था।

करीब दो घंटे तक चली इस रेड के बाद पुलिस ने गांव के प्रमुख लोगों के साथ बातचीत की। लोगों ने पुलिस से कहा कि पुलिस के डर से नशा बेशक कम हुआ है, लेकिन रुक नहीं रहा है। एसपी संधू ने लोगों से अपील की नशा करने या बेचने वालों के बारे में हर हाल में जानकारी दें ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।

नशा छुड़ाओ केंद्र भेजे जाएंगे नशा करने वाले

पुलिस ने दो घंटे की रेड के दौरान 19 संदिग्ध लोगों को राउंडअप किया। इनमें वो लोग शामिल हैं, जिन पर नशे के मामले चल रहे हैं या खुद नशे के आदी रहे हैं। एसपी संधू ने बताया कि जो लोग नशे के आदी हैं उनको नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाया जाएगा ताकि वो समाज का हिस्सा बन सकें। इसके अलावा जिन लोगों को नशे के मामले में राउंड अप किया है या नशे के साथ पकड़ा है, उनकी जांच की जा रही है।

नशे के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा अभियान : एसपी संधू

सर्च अभियान के बारे में एसपी रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों नशे के लिए कुख्यात फिल्लौर के गन्ना पिंड में भी पुलिस ने इसी तरह सर्च अभियान चलाया था जिसे लोगों को बहुत सहयोग मिला था। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह सर्च अभियान चलता रहेगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.