Move to Jagran APP

अपराध रोकने के लिए तय की 154 लोकेशन एंट्री, एग्जिट व सभी क्रासिग पर रहेगी नजर

स्मार्ट सिटी कंपनी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रोजेक्ट में सबसे बड़ा टारगेट क्राइम को रोकना है। इसके लिए पुलिस ने शहर में 154 लोकेशन तय की हैं। इन सभी जगहों पर बुलेट कैमरे लगाए जाएंगे। खास लोकेशन पर पैन टिल्ट जूम-पीटीजेड कैमरे लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 06:01 AM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 06:01 AM (IST)
अपराध रोकने के लिए तय की 154 लोकेशन
एंट्री, एग्जिट व सभी क्रासिग पर रहेगी नजर
अपराध रोकने के लिए तय की 154 लोकेशन एंट्री, एग्जिट व सभी क्रासिग पर रहेगी नजर

जागरण संवाददाता, जालंधर : स्मार्ट सिटी कंपनी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रोजेक्ट में सबसे बड़ा टारगेट क्राइम को रोकना है। इसके लिए पुलिस ने शहर में 154 लोकेशन तय की हैं। इन सभी जगहों पर बुलेट कैमरे लगाए जाएंगे। खास लोकेशन पर पैन टिल्ट जूम-पीटीजेड कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है और जूम करके चीजों को करीब से देखा जा सकेगा। अपराधियों को पहचानने में यह कैमरे बेहद कारगर साबित होंगे। इसके अतिरिक्त कुछ लोकेशन पर चेहरा पहचानने वाले कैमरे भी लगाए जाएंगे। इन कैमरों में क्राइम बैकग्राउंड वालों का डाटा और फोटो फीड रहेगा और रिकार्ड में दर्ज क्रिमिनल की फोटो किसी व्यक्ति के चेहरे से मिलती होगी तो कैमरा तुरंत कंट्रोल रुम में मैसेज भेजेगा। इससे अपराधियों की एक्टिविटी को रोकने में काफी हद तक मदद मिलेगी। इन कैमरों को पेंट, कपड़े या किसी भी वस्तु से कवर करने की कोशिश की जाएगी तो कंट्रोल रुम में तुरंत अलार्म बजे। यह कैमरे वाहनों की पहचान करने की क्षमता वाले होंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी के इस प्रोजेक्ट में जालंधर के अतिरिक्त अमृतसर और सुल्तानपुर लोधी को जोड़ा गया है और इस पर करीब 250 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। मास्टर कंट्रोल रुम मोहाली में होगा और लुधियाना को भी इसके साथ लिक किया जाएगा।

loksabha election banner

---------

लंबा सर्वे करने के बाद लिस्ट तैयार की गई

पुलिस ने जो 154 लोकेशन दी है उससे शहर में सभी आने जाने वाले रास्ते, मेन चौक, क्रासिग, कवर किए गए हैं। अगर कोई व्यक्ति क्राइम करता है तो वह किसी ना किसी ना किसी कैमरे की नजर में जरूर आ जाएगा। पुलिस ने इसके लिए लंबा सर्वे करने के बाद ही लिस्ट स्मार्ट सिटी कंपनी को दी है। वह सभी इलाके भी पुलिस के सर्वे में शामिल हैं जहां छीना-झपटी की वारदातें ज्यादा होती हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराधों में कमी लाना है। कंट्रोल रुम में पुलिस की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी। किसी भी तरह सूचना मिलते ही एरिया में मूव कर रही सबसे पास की टीम को अलर्ट किया जाएगा। यह कैमरे किसी भी फोकस एरिया में लोगों की गिनती करके बताने में सक्षम होंगे।

इन लोकेशन पर रहेगी पुलिस की नजर

ईसा नगर, वेरका मिल्क प्लांट, संजय गांधी नहर पुली, हरदेव नगर, गाजी गुल्ला चौक, वाई प्वाइंट भगत सिंह कालोनी, शहनाई पैलेस चौक, सब्जी मंडी चौक, गुलाब देवी रोड, कपूरथला चौक, शक्ति नगर पार्क, आदर्श नगर गीता मंदिर के पास, शहीद उधम सिंह नगर, शीतला माता मंदिर चौक, दोआबा चौक, भगत सिंह चौक, दोमोरिया पुल अंडर ब्रिज, दोमोरिया पुल ओवर ब्रिज, अड्डा टांडा रोड फाटक, अड्डा होशियारपुर चौक, फगवाड़ा गेट मार्केट, पार्क कारपोरेशन ऑफिस, मिलाप चौक, सिक्का चौक, सर्किट हाउस, टीवी सेंटर, सिविल अस्पताल, देश भगत यादगार हॉल, अली बाबा मोबाइल सेंटर उधम सिंह नगर, एसबीआई मेन ब्रांच सिविल लाइन, लायंस क्लब लाजपत नगर पार्क, शक्ति नगर पार्क, रॉक गार्डन, गुजराल नगर मार्केट, गाखल पुली, कोट सदीक नहर पुली, वीर बबरीक चौक, कड़ी चौक बस्ती दानिशमंदा, अड्डा बस्ती शेख, झंडियां वाला पीर चौक, वाई प्वाइंट इवनिग कालेज बस्ती नौ, टी प्वाइंट सेंट सोल्जर कालेज, गुरु नानक नगर कॉलोनी वाला चौक, घासमंडी चौक, दशहरा ग्राउंड काला संघिया रोड, नाहल पुली, गीता कॉलोनी, नरिदर सिनेमा के सामने फ्लाईओवर तक, टी प्वाइंट लिक रोड नजदीक खालसा स्कूल, गोल मार्केट चौक, टी प्वाइंट नो एग्जिट माडल टाउन, डेयरियां चौक, लिबर्टी चौक, केएफसी माडल टाउन, एचडीएफसी करंसी चेस्ट कूल रोड, शिवानी पार्क माडल टाउन मार्केट, माता गुजरी पार्क जीटीबी नगर, माता रानी चौक मॉडल टाउन रोड, आबादपुरा टी प्वाइंट माल रोड, तारा माउंट होटल, टी प्वाइंट गिल फार्म मिट्ठापुर, मिट्ठापुर चौक नजदीक स्कूल, सुभाना चौक गंदा नाला, अंडर ब्रिज डिफेंस कॉलोनी, रेलवे फाटक नजदीक कैंब्रिज सकूल, रेलवे फाटक डिफेंस कॉलोनी, दयानंद चौक गड़ा, छोटी बारादरी चौक, टी प्वाइंट पीपीआर माल, संघा चौक, चीमा चौक, कुक्की ढाब चौक, इंटर एस्टेट बस स्टेंड, चौपाटी मार्केट बाबा स्वीट शाप अर्बन एस्टेट फेस 1, स्वीटी पार्क, गोल्डन एवेन्यू चौक, अंध विद्यालय फेस 2, सुभाना चौक कैंट रोड, गुलशन होटल, होशियारपुर रोड गुलमर्ग कॉलोनी, काला माता मंदिर, ट्रांसपोर्ट टी प्वाइंट, संजय गांधी नगर रोड टी प्वाइंट, गुज्जा पीर चौक, दरगाह पीर बाबा निबू शाह जी, अमन नगर रोड नजदीक जीपी टावर टी प्वाइंट, अमन नगर केएमवी कालेज मोड्, टी प्वाइंट अंगूरा दीयां बेला संतोखपुरा, निबू वाली गली, सोढल चौक, देवी तालाब मंदिर, थापरा बगीची, कैलाश नगर चौक, कोर्ट रोड चौक, मदन फ्लोर मिल चौक, कमल पैलेस चौक, अलास्का चौक, रेलवे क्रासिंग संत नगर फाटक, रेलवे क्रॉसिग रोड गुरु नानकपुरा फाटक, रेलवे क्रासिग लाडोवाली रोड, पुलिस लाइन के सामने, पुडा ग्राउंड डीसी आफिस के सामने, बैंक ऑफ बड़ौदा रेलवे रोड, एसबीआई शास्त्री मार्केट करंसी चेस्ट, एसबीआई मंडी फैंटन गंज रेलवे रोड, नेताजी पार्क मास्टर तारा सिंह नगर, रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1, रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2, रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3, नंगल शामां चौक, सुच्ची पिड पुली, ढिलवां चौक, भट्टा रोड, दकोहा रेलवे क्रासिग चौक, चौगिट्ठी रेलवे क्रासिंग चौक, प्रताप पैलेस चौक, अंडर ब्रिज चौगिट्ठी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी केंपस रोड, रामा मंडी मार्केट, गुरु नानकपुरा मार्केट, सैनिक विहार, कमल विहार, वडाला चौक, रिजेंट पार्क अवतार नगर चौक, उदय नगर चौक, चारा मंडी-बूटा मंडी, माम रानी वौक, पार्क नियर गुरुद्वारा सिंह सभा माडल हाउस, वडाला रोड फेस 2, टी प्वाइंट नाखावाला बाग, वरियाणा मोड़, टी प्वांइट लेदर कांप्लेक्स, टी प्वाइंट शास्त्री नगर, टी प्वाइंट मिट्ठू बस्ती, पुल नहर कपूरथला रोड, पुल नहर शहीद बाबू लाभ सिंह, जगजीवन राम चौक, शेर सिंह नहर पुल, बस्ती पीरदाद लक्कड़, लेदर कांप्लेक्स चौक गंदा नाला, राजनगर मोड़, बाबा बुड्ढा जी पुल, बस्ती बावा खेल, स्पो‌र्ट्स मार्केट वाय प्वाइंट, त्रिवेणी पार्क दिलबाग नगर, रोहिणी कॉलोनी बस्ती पीर दाद, खांबड़ा गेट, फोलड़ीवाल गेट, रेलवे फाटक फोलड़ीवाल, वाय प्वाइंट धीना, परागुपर चुंगी, रेलवे स्टेशन जालंधर कैंट शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.