Move to Jagran APP

पेट्रोल 87 के पार, बिक्री में हरियाणा से 2 हजार करोड़ पिछड़ा पंजाब

मनुपाल शर्मा, जालंधर:उत्तर भारत में पेट्रोल की बिक्री पर 35.25 फीसद की दर पर सबसे ज्यादा वैट वसूलने के बावजूद पड़ोसी राज्य हरियाणा से पिछड़ गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 05:23 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 05:29 PM (IST)
पेट्रोल 87 के पार, बिक्री में हरियाणा से 2 हजार करोड़ पिछड़ा पंजाब
पेट्रोल 87 के पार, बिक्री में हरियाणा से 2 हजार करोड़ पिछड़ा पंजाब

मनुपाल शर्मा, जालंधर:उत्तर भारत में पेट्रोल की बिक्री पर 35.25 फीसद की दर पर सबसे ज्यादा वैट वसूलने के बावजूद पंजाब सरकार रेवेन्यू कलेक्शन में पड़ोसी राज्य हरियाणा से 2000 करोड़ रुपए से पिछड़ गई है। वैट की उच्चतम दर के चलते पंजाब में पेट्रोल की कीमत पड़ोसी राज्यों से महंगी है, जिसके चलते अब पेट्रोल की बिक्री भी हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में शिफ्ट होने लगी है। दिल्ली जा रहे नैशनल हाइवे से सटा होने की वजह के चलते पंजाब का अधिकतर ट्रैफिक हरियाणा से ही होकर गुजरता है, जिसके चलते हरियाणा सबसे ज्यादा लाभान्वित हो रहा है। हरियाणा इस समय पेट्रोल की बिक्री पर 26.25 फीसद वैट वसूल रहा है, जो पंजाब से 9 फीसद कम है। प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल की बिक्री पर 19.76 फीसद टैक्स वसूला जा रहा है, जो पंजाब से 15.49 फीसद कम है। रविवार को जालंधर में पेट्रोल 87.33 रुपए और डीजल का रेट 73.55 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिका।

loksabha election banner

पेट्रोलियम प्ला¨नग एंड एनॉलिसिस की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब ने वर्ष 2014-15 में 4179, 2015-16 में 4907, 2016-17 में 5833 और 2017-18 में 5658 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया, जबकि हरियाणा ने इसी अवधि में क्रमश: 5112, 5977, 7000 एवं 7655 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति की है। अगर के 2017-18 के आंकड़ों का ही आकलन कर लिया जाए तो पंजाब राजस्व प्राप्ति में हरियाणा से 1997 करोड़ (3 करोड़ कम 2000 हजार करोड़) से पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है।

सरकार वैट कम करे, राजस्व में होगी 200 फीसद की वृद्धि

पैट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, पंजाब के प्रवक्ता मौंटी गुरमीत सहगल का कहना है कि पंजाब सरकार इस गणना को समझ ही नहीं पा रही है कि मात्र वैट बढ़ा देने से राजस्व इकट्ठा नहीं होगा। वैट की ऊंची दर ने सारी बिक्री ही पंजाब से बाहर शिफ्ट करवा दी है। हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश से सटे पंजाब के जिलों में तो पेट्रोल पंप तालाबंदी की कगार पर हैं। दिल्ली जाने वाले वाहन जाती बार और वापसी पर हरियाणा से पेट्रोल भरवा कर लौट रहे हैं और यही हाल चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश जाने वाले वाहनों का भी है। चंडीगढ़ में प्रवेश करते ही जो पेट्रोल पंप है, वहां वाहनों की कतारें लगी हैं, जो पेट्रोल पंप पंजाब की सीमा में (मोहाली आदि) हैं, वहां सन्नाटा पसरा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.