Move to Jagran APP

O-positive की जगह चढ़ा दिया B-positive Blood, मरीज की तबियत बिगड़ी तो मचा हड़कंप

सिविल अस्पताल फगवाड़ा के Blood bank की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घायल मरीज को O-positive की जगह B-positive खून चढ़ा दिया गया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 12:42 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 08:08 PM (IST)
O-positive की जगह चढ़ा दिया B-positive Blood, मरीज की तबियत बिगड़ी तो मचा हड़कंप
O-positive की जगह चढ़ा दिया B-positive Blood, मरीज की तबियत बिगड़ी तो मचा हड़कंप

फगवाड़ा [अमित ओहरी]। सिविल अस्पताल फगवाड़ा के Blood bank की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सड़क हादसे में घायल प्रदीप कुमार नाम के युवक को O-positive की जगह B-positive खून चढ़ा दिया। 30 फीसद खून चढ़ने के बाद मरीज को उल्टियां शुरू हो गई। हालत बिगड़नेे पर दोबारा खून की जांच करवाई गई तो लापरवाही सामने आई। फिलहाल मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सिविल सर्जन ने BTO (ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर) डॉ. हरदीप सिंह सेठी और एलटी (लैब टेक्नीशियन) रवि कुमार के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।

loksabha election banner

गांव चहेडू के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को उसका चचेरा भाई प्रदीप कुमार (19) एलपीयू के पास एक्टिवा से जा रहा था। उसकी ऑटो से टक्कर हो गई। उसकी बाईं टांग टूट गई और पैर पर काफी चोटें आईं। अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उसे खून चढ़ाने की बात कही। 30 फीसद खून चढ़ाने के बाद देर रात प्रदीप उल्टियां करने लगा। उसके बाद डॉक्टर ने खून चढ़ाना बंद कर दिया।

मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन जसमीत कौर बावा की अगुआई में ड्रग कंट्रोल आफिसर अनुपमा कालिया, डीएमसी सारिका दुग्गल, BTO कपूरथला डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. राजीव भगत, एसीएस डॉ. रमेश बाघा ने मामले की जांच की। उनके साथ SBTC पंजाब की एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मनप्रीत छतवाल भी मौजूद रहीं। BTO डॉ. हरदीप सिंह सेठी से चार्ज वापस ले लिया गया है। एलटी रवि को अठौली ट्रांसफर कर दिया गया है। अगले आदेश तक Blood bank को बंद कर दिया है। Blood bank से 30 यूनिट रक्त को गुरु हरगोबिंद नगर में स्थित Blood bank ले जाया गया है।

जा सकती थी मरीज की जान

SBTC पंजाब की एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मनप्रीत छतवाल का कहना है कि गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने के कारण मरीज की जान जा सकती थी। ज्यादा खून चढ़ जाता तो हालत गंभीर हो सकती थी।

स्वास्थ्य मंत्री व सचिव को भेजी जा रही रिपोर्ट : सिविल सर्जन

हड़कंप मचने के बाद सिविल सर्जन जसमीत कौर बावा सिविल अस्पताल पहुंची। उनका कहना है कि BTO डॉ. हरदीप सिंह सेठी और एलटी (लैब टेक्नीशियन) रवि कुमार की लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

ब्लड डोनर क्लब ने उठाया मामला 

वीरवार को युवक को गलत ग्र्रुप का खून चढ़ाने का मामला हिंस्दोस्तान वेलफेयर ब्लड डोनर्स क्लब फगवाड़ा, डॉ. अंबेडकर ब्लड डोनर्ज एसोसिएशन जालंधर, स्पे्रड रेड व हेल्पिंग हैंड्स के पदाधिकारियों ने मामला सिविल सर्जन से उठाया, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

पहले भी महिला को संक्रमित रक्त जारी करने का शक

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी Blood bank से जारी ब्लड की शिकायत मिली थी। वह ब्लड किसी निजी अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग उस मामले की जांच भी कर रहा है। वीरवार को टीम ने रक्तदान करने वाले युवक और महिला मरीज के टेस्ट दोबारा लिए हैं। शक है कि महिला को जो रक्त जारी किया गया था वो संक्रमित था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.