Move to Jagran APP

Operation Amritpal: आपात स्थिति से निपटने के लिए अर्ध सुरक्षा बल तैनात, सभी एसएमओ को अलर्ट जारी

सिविल सर्जन डा. राजीव शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर जिले के सभी एसएमओ को अलर्ट रहने की बात कही गई है। इमरजेंसी विभाग में तैनात डाक्टरों को अगले कुछ दिन तक सतर्क रहने के अलावा सजग भी रहने की हिदायतें दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaPublished: Thu, 23 Mar 2023 04:46 AM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2023 04:46 AM (IST)
Operation Amritpal: आपात स्थिति से निपटने के लिए अर्ध सुरक्षा बल तैनात, सभी एसएमओ को अलर्ट जारी
आपात स्थिति से निपटने के लिए अर्ध सुरक्षा बल तैनात, सभी एसएमओ को अलर्ट जारी

जालंधर, जागरण संवाददाता। अमृतपाल आपरेशन के चलते किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिले में पंजाब पुलिस के अलावा अर्ध सुरक्षा बल तैनात है। हालात काबू में है और जनजीवन सामान्य होने लगा है। इसके बावजूद सेहत विभाग ने जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को एहतियातन अलर्ट कर दिया है।

loksabha election banner

सिविल सर्जन डा. राजीव शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर जिले के सभी एसएमओ को अलर्ट रहने की बात कही गई है। इमरजेंसी विभाग में तैनात डाक्टरों को अगले कुछ दिन तक सतर्क रहने के अलावा सजग भी रहने की हिदायतें दी गई है। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर सेवाएं दी जाएंगी।

जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को आपातकालीन स्थिति आने पर जिला हैडक्वार्टर को भी सूचित करने की बात कही गई है। इमरजेंसी एंबुलेंस 108 को अलर्ट किया है। सिविल अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल अफसरों को खास हिदायतें दी गई है। अस्पताल के निजी सुरक्षा कर्मियों व अस्पताल में पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को सजग रहने के लिए कहा गया है।

इमरजेंसी विभाग में तमाम इमरजेंसी दवाइयों का स्टाक रखवा दिया है। रेजिडेंट डाक्टर भी तैनात किए जा रहे है। स्पेशलिस्ट डाक्टरों को आन काल इमरजेंसी में पहुंचने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए है। उनका कहना है कि स्टाफ कम होने के बावजूद आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए तीसरे दिन भी कमिश्नरेट पुलिस ने सेंट्रल हलके में फ्लैग मार्च निकाला। एसीपी निर्मल सिंह के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में रैपिड एक्शन फोर्स व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी शामिल हुए। फ्लैग मार्च श्री राम चौक से शुरू होते हुए शास्त्री मार्किट, अलास्का चौक, लाडोवाली रोड से होता हुआ बीएसएफ चौक पहुंचा। बीएसएफ चौक से शहर के अंदर प्रवेश कर रही गाड़ियों की तलाशी ली गई। एसीपी खुद भी गाड़ियों की तलाशी के दौरान चौक पर डटे रहे। एसीपी ने बताया कि कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करता है तो तुरंत कार्रवाई होगी।

शिअद बादल ने पंजाब में अमृतधारी सिख युवकों को शक के आधार पर गिरफ्तार करने का विरोध जताया है। पूर्व विधायक गुरप्रताप वडाला के नेतृत्व में डीसी जसप्रीत सिंह को ज्ञापन देने पहुंचे अकाली नेताओं ने कहा कि यह धरपकड़ ठीक नहीं है और इससे लोगों में गलत संदेश जाएगा। पवन टीनू, बलदेव सिंह खैरा, कुलवंत सिंह मन्नण, अमरजीत सिंह किशनपुरा, बचित्तर सिंह कोहाड़ व तेजिंदर सिंह निज्जर ने ज्ञापन में कहा कि पंजाब में इस समय अघोषित आपातकाल लागू है और आप सरकार गैर-संवैधानिक ढंग से युवाओं को बंदी बना रही है। आप इस समय केंद्र सरकार की कठपुतली बन चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.