Move to Jagran APP

Lockdown Effect: बस संचालन को झटका: 12 घंटे में 52 बसें चलीं, मात्र 685 यात्रियों ने किया सफर

लॉकडाउन को लेकर असमंजस और रविवार को पुलिस की सख्ती का असर बस संचालन पर भी पड़ा है। रविवार को प्रति बस में औसतन 13 यात्री ही सवार हुए।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Sun, 12 Jul 2020 07:09 PM (IST)Updated: Sun, 12 Jul 2020 07:09 PM (IST)
Lockdown Effect: बस संचालन को झटका: 12 घंटे में 52 बसें चलीं, मात्र 685 यात्रियों ने किया सफर
Lockdown Effect: बस संचालन को झटका: 12 घंटे में 52 बसें चलीं, मात्र 685 यात्रियों ने किया सफर

जालंधर, [मनुपाल शर्मा]। एक बार फिर से बस संचालन को रविवार को तगड़ा झटका लगा है। एकाएक यात्रियों की भारी किल्लत देखने को मिली है। हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि रविवार को जालंधर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल से दिन भर में मात्र 52 बसें ही गंतव्य के लिए रवाना की जा सकीं। इनमें भी केवल नाम मात्र यात्रियों ने सफर किया है।

loksabha election banner

पंजाब रोडवेज की तरफ से रविवार को 41, पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) की तरफ से आठ और निजी ऑपरेटर्स की तीन बसें ही संचालित की जा सकी। पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश के अनुसार रविवार को जालंधर बस स्टैंड से मात्र 685 यात्री ही बसों में सवार हुए। इनसे केवल 69717 रुपये की आमदनी ही हो सकी। प्रति बस औसतन 13 के लगभग यात्री ही गंतव्य के लिए रवाना हुए। यात्रियों की भारी किल्लत देखते हुए पंजाब रोडवेज अमृतसर-एक, पट्टी, बटाला, रोपड़, फिरोजपुर, मुक्तसर एवं होशियारपुर डिपो की तरफ से एक भी बस जालंधर के लिए संचालित नहीं की गईं।

लॉकडाउन का असमंजस और पुलिस की सख्ती बनी कारण

यात्रियों की भारी किल्लत को लॉक डाउन के कन्फ्यूजन और पुलिस की तरफ से रविवार को की गई सख्ती के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। बीते 2 दिन उत्तर प्रदेश के एक आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसमें शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहने की बात की गई थी। हालांकि यह आदेश पंजाब से संबंधित नहीं थे, बावजूद इसके लोगों को गलत जानकारी मिली। हालांकि पंजाब रोडवेज की तरफ से शनिवार एवं रविवार को बसों का संचालन किया जाता रहा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.