Move to Jagran APP

यह कैसा लकी ड्रॉ! एक ही परिवार को मिल गए पटाखा बेचने के तीन लाइसेंस Jalandhar News

जालंधर में पटाखा बिक्री लाइसेंस के लकी ड्रॉ के दौरान माडल टाउन स्थित मकान नंबर 704 के पते पर तीन लाइसेंस निकल आए। इससे सारी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Sat, 19 Oct 2019 11:04 AM (IST)Updated: Sat, 19 Oct 2019 12:16 PM (IST)
यह कैसा लकी ड्रॉ! एक ही परिवार को मिल गए पटाखा बेचने के तीन लाइसेंस Jalandhar News
यह कैसा लकी ड्रॉ! एक ही परिवार को मिल गए पटाखा बेचने के तीन लाइसेंस Jalandhar News

जालंधर [मनीष शर्मा]। पटाखा बिक्री के कुल 20 लाइसेंस में से शुक्रवार को एक ही परिवार को तीन लाइसेंस मिल गए। शुक्रवार को रेडक्रॉस भवन में डीसी वरिंदर शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने 308 आवेदकों का लक्की ड्रॉ निकाला था। इसके बावजूद माडल टाउन स्थित मकान नंबर 704 के पते पर पटाखा बिक्री के तीन लाइसेंस निकल आए। इससे प्रशासन के पटाखा बिक्री में मोनोपली न होने देने और सबको बराबर मौका मिलने के दावों पर सवाल उठने लगे हैं।

loksabha election banner

सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि एक ही पते पर आवेदन होने के बावजूद सभी को ड्रॉ में क्यों शामिल कर दिया गया। क्या पुलिस और प्रशासन की ओर से इसके लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई थी कि एक परिवार या एक पते पर एक ही आवेदन मान्य होगा। इससे प्रशासन व पुलिस के पटाखा बिक्री लाइसेंस में पारदर्शिता बरते जाने के दावों की भी धज्जियां उड़कर रह गई हैं। इसकी चर्चा बाद में वहां पहुंचे पटाखा कारोबारियों के बीच भी होती रही।

जालंधर में शुक्रवार को पटाखा बिक्री के लाइसेंस के लिए लकी ड्रॉ निकालते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर। साथ हैं डीसी वरिंदर शर्मा व अन्य अधिकारी। 

एक ही परिवार को तीन लाइसेंस मिलने से कई पटाखा कारोबारियों को मायूस होकर लौटने को मजबूर होना पड़ा। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि अभी ड्रॉ निकाल दिए गए हैं। हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहे हैं। उसमें जैसा भी फैसला आएगा, उसके हिसाब से स्टॉल की गिनती घटाने-बढ़ाने समेत दूसरी कार्रवाई की जाएगी।
 

अवैध स्टाल पर डीसी ने हलवाई से की पटाखा बिक्री की तुलना

इस मामले में डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा का मंजूरी से ज्यादा स्टॉल लगने के सवाल का जवाब सबसे हैरानीजनक रहा। जब उनसे पूछा गया कि पिछली बार भी मंजूरी से ज्यादा दुकानें लगाई गई थीं तो उन्होंने सख्ती के भरोसे की बजाय कहा कि हम बाल की खाल जितनी मर्जी निकालते रहें। उन्होंने पटाखा बिक्री जैसे संवेदनशील काम की तुलना हलवाई की दुकान से करते हुए कहा कि हम हलवाई की दुकान पर जाते हैं तो उसने भी तो मर्जी से काउंटर लगाए होते हैं। एक काउंटर पर उसने घेवर रखे होते हैं, एक में जलेबी रखी होती है तो एक में लड्डू रखे होते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी काम नियमानुसार ही हुआ है और अब भी नियमानुसार ही होगा।

जल्द देंगे लाइसेंस व दुकान का कब्जा

दीवाली पर पटाखा बेचने के स्टॉल जालंधर के बर्ल्टन पार्क में लगाए जाएंगे। यहां स्टाल लगाए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

एसीपी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि लक्की ड्रॉ होने के बाद अब शनिवार को चर्चा के बाद इन्हें पटाखा बिक्री के लाइसेंस दे दिए जाएंगे। दुकानें भी तैयार होने वाली हैं, जल्द ही उसका भी कब्जा दे दिया जाएगा। एक ही परिवार को तीन लाइसेंस मिलने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एक्ट के हिसाब से ही आवेदन लिए गए थे। सभी ने परिवार के नाम से भी आवेदन डाले थे।
 

इन्हें मिले लाइसेंस

  • देवांग चावला, माडल हाउस
  • विश्वविंदर, माडल टाउन
  • सुनील कुमार, नीला महल
  • चेतन वर्मा, करार खां मोहल्ला
  • जतिंदर कुमार, अटारी बाजार
  • संभवी, माडल टाउन
  • रवि, एकता विहार
  • तरूण चावला, बस्ती शेख
  • अशोक कुमार, गांधी नगर
  • सूर्यांशु जैन, जैन कॉलोनी
  • शविंदर कुमार, माडल टाउन
  • लक्की वर्मा, न्यू गणेश नगर, दकोहा
  • जतिंदर सिंह, किशनपुरा
  • नितिन छाबड़ा, ग्रीन माडल टाउन
  • अमित कुमार, लेदर कांपलेक्स
  • पुलकित अरोड़ा, गणेश नगर, बस्ती नौ
  • हर्ष दीवान, शास्त्री नगर, नकोदर रोड
  • श्रीमति गुलशन दुग्गल, रस्ता मोहल्ला
  • पवन कुमार, सहगल गली 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.