Move to Jagran APP

अवैध कालोनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, अफसरों को सामने बिठा मेयर लेंगे जवाब

अवैध कालोनियों व इमारतों पर कार्रवाई में लापरवाही से नाराज नगर निगम की टाउन प्लानिंग एंड बिल्डिंग एडहाक कमेटी ने बि¨ल्डग ब्रांच अफसरों के खिलाफ मेयर से शिकायत की। मेयर जगदीश राजा ने कमेटी की अनदेखी पर अफसरों के खिलाफ नाराजगी जताई।

By Edited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 01:48 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 01:48 AM (IST)
अवैध कालोनियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, अफसरों को सामने बिठा मेयर लेंगे जवाब
नगर निगम की टाउन प्लानिंग एंड बिल्डिंग एडहाक कमेटी ने बि¨ल्डग ब्रांच अफसरों के खिलाफ मेयर से शिकायत की

जालंधर, जेएनएन। अवैध कालोनियों व इमारतों पर कार्रवाई में लापरवाही से नाराज नगर निगम की टाउन प्लानिंग एंड बिल्डिंग एडहाक कमेटी ने बि¨ल्डग ब्रांच अफसरों के खिलाफ मेयर से शिकायत की। मेयर जगदीश राजा ने कमेटी की अनदेखी पर अफसरों के खिलाफ नाराजगी जताई। साथ ही फैसला किया कि वीरवार को एडहाक कमेटी और अफसरों की मी¨टग में वे खुद मौजूद रहेंगे। इससे पहले मंगलवार को एडहाक कमेटी ने मेयर जगदीश राजा के घर जाकर बि¨ल्डग ब्रांच के अफसरों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कमेटी ने कहा कि अवैध कालोनियों और इमारतों के खिलाफ रिपोर्ट नहीं दी जा रही और न ही एक्शन लिया जा रहा है। इस पर मेयर ने कहा कि एडहाक कमेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा और कमेटी मेंबर जो भी सुझाव और निर्देश दे रहे हैं उसका पालन अधिकारियों को करना ही होगा। मेयर ने कहा कि मी¨टग में कमिश्नर की मौजूदगी भी तय होगी और आमने-सामने बिठाकर जवाब लिया जाएगा। वीरवार को मी¨टग के लिए एडहाक कमेटी ने एसटीपी से बात की है और शाम का समय तय किया है। ---------- मेयर से मी¨टग में एडहाक कमेटी के चेयरमैन निर्मल ¨सह निम्मा, सदस्य सुशील कालिया के अतिरिक्त मी¨टग में जगदीश गग, पवन कुमार, बंटी नीलकंठ, मनमोहन ¨सह मौजूद रहे। निम्मा और कालिया ने कहा कि कई महीने से एडहाक कमेटी के मुद्दों को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है। इससे निगम को रेवेन्यू का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ------------------------ हाउस में बार-बार उठ रहा, कार्रवाई को कहते हैं लेकिन कोई नहीं सुनता निम्मा ने कहा कि हाउस की मी¨टग में बार-बार एडहाक कमेटी यह मुद्दा उठा रही है लेकिन बि¨ल्डग ब्रांच एडहाक कमेटी की बताई अवैध कालोनियों पर कार्रवाई नहीं कर रही। शहर में इस समय 50 से ज्यादा नई कालोनियां विकसित हो रही हैं। इसकी रिपोर्ट भी बि¨ल्डग ब्रांच के पास है लेकिन अभी तक कहीं भी कार्रवाई नहीं की गई। हर बार की तरह बि¨ल्डग ब्रांच ने फिर नहीं दी रिपोर्ट बि¨ल्डग ब्रांच ने मंगलवार को रामा मंडी और जालंधर कैंट इलाके की अवैध कॉलोनियों पर एडहाक कमेटी को रिपोर्ट देनी थी। हर बार की तरह इस बार भी एडहाक कमेटी को रिपोर्ट नहीं दी गई। कमेटी के चेयरमैन निर्मल ¨सह निम्मा, मेंबर सुशील कालिया ने कहा कि अवैध कालोनियों पर ना तो कार्रवाई की जा रही है और ना ही कमेटी को रिपोर्ट दी जा रही है। एडहाक कमेटी ने कई इलाकों में अवैध कालोनियों की लिस्ट अफसरों को दी है। इनकी पैमाइश के लिए समय भी तय किया गया लेकिन कमेटी हर बार कोई ना कोई बहाना बना कर एक्शन से बचती आ रही है। हाउस की मी¨टग में भी यह मामला भड़का था। अवैध कालोनियों पर कार्रवाई को लेकर अब एडहाक कमेटी पर भी ऊंगली उठने लगी है कि कमेटी से¨टग के बाद कॉलोनियों पर कार्रवाई नहीं करती। इससे कमेटी मेंबर नाराज हैं और बि¨ल्डग ब्रांच के कार्रवाई ना करने से खुद पर लग रहे आरोंपों को लेकर वीरवार की मी¨टग में भड़ास निकाल सकते हैं। -------------------------------------------- सुझाव : जिसके एरिया में अवैध कालोनी बने, उसी इंस्पेक्टर पर कड़ी कार्रवाई की जाए एडहाक कमेटी वीरवार को मी¨टग में यह मांग उठाएगी कि शहर में अवैध कालोनियों के विकसित होने और अवैध इमारतों के निर्माण के लिए अफसरों की जिम्मेवारी तय की जाए। कमेटी यह मांग करेगी कि अगर किसी बि¨ल्डग इंस्पेक्टर के एरिया में कोई अवैध कालोनी विकसित होती है या बि¨ल्डग बनती है तो इंस्पेक्टर की जिम्मेवारी तय हो उस पर कार्रवाई भी हो। कमेटी का आरोप है कि एडहाक कमेटी ने नगर निगम के हित में जितने भी मुद्दे उठाए है उन्हें बि¨ल्डग ब्रांच के अफसरों ने जानबूझकर अनदेखा किया और इसके पीछे उच्चाधिकारियों की शह है। ------------------------------------- :::दैनिक जागरण जनजागरूकता::: सतर्क रहें : प्लाट लेने से पहले आप जाने लें कालोनी की वैधता, ऐसे करें चेक - नगर निगम की हद में विकसित हुई कालोनी में प्लाट ले रहे हैं तो उसकी वैधता नगर निगम की बिल्डिंग ब्राच से चेक कर सकते हैं। - निगम की हद से बाहर की कॉलोनी की वैधता की जाच के लिए डीसी कार्यालय के सामने जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी के आफिस से संपर्क करें। -निगम या जेडीए कार्यालय से कालोनी का साइट प्लान भी देख लें क्योंकि अकसर ऐसा होता है बिल्डर 10 एकड़ जमीन की मंजूरी लेकर 20 एकड़ में कालोनी खड़ी कर देता है। उस बीस एकड़ में आधी जमीन अवैध होती है जिसे वे बेच देते हैं। उससे बचने के लिए साइट प्लान जरूर चेक कर लें क्योंकि प्लान में हर प्लाट व साइट के बारे में क्लीयर किया गया होता है। - जिस कॉलोनी में प्लाट ले रहे हैं वहा पर सड़कों की चौड़ाई पर जरूर गौर करें। 30 फुट से कम है तो कालोनी अवैध ही होगी। - वैद्य कॉलोनी में पार्क होना भी जरूरी है। - जिस भी प्रापर्टी डीलर के जरिए प्लाट लें तो उससे कॉलोनी की वैधता से संबंधित दस्तावेज जरूर लें। ::हमें बताएं:: अगर आपको लगता है कि आपकी कालोनी अवैध है और आपके विरोध करने पर धमकाया जा रहा है या दबाव बनाया जा रहा है तो हमें बताएं। हम बनेंगे आपकी आवाज। आपकी परेशानी व समस्या को पहुंचाएंगे प्रशासन के कानों तक। मोबाइल नंबर 98772-63301 पर कर सकते हैं संपर्क।†

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.