Move to Jagran APP

NIT जालंधर के दीक्षा समारोह में 1131 विद्यार्थियों को बांटी डिग्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल रूप से की शिरकत

एनआईटी जालंधर के डायरेक्टर प्रो. ललित कुमार अवस्थी रजिस्ट्रार डा. एसके मिश्रा ने 1131 छात्रों को डिग्री प्रदान की। इनमें बीटेक के 680 एमटेक के 256 एमएससी के107 एमबीए के 27 और पीएचडी के 61 विद्यार्थी शामिल हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 03:33 PM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 03:33 PM (IST)
NIT जालंधर के दीक्षा समारोह में 1131 विद्यार्थियों को बांटी डिग्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल रूप से की शिरकत
एनआईटी जालंधर में 17वां दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। जागरण

जासं, जालंधर। डा. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के 17वें दीक्षा समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्या अतिथि के रूप में वर्चुअल मोड में शामिल हुए। बोर्ड आफ गवर्नर्स (बीओजी) के अध्यक्ष सुभाष चंद्र रल्हन, एनआईटी के डायरेक्टर प्रो. ललित कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डा. एसके मिश्रा ने 1131 छात्रों को डिग्री प्रदान की। इनमें बीटेक के 680, एमटेक के 256, एमएससी के107, एमबीए के 27 और पीएचडी के 61 विद्यार्थी शामिल हैं।

loksabha election banner

डिग्री हासिल करने वालों में रोहित गुप्ता केमिकल इंजीनियरिंग, मुखिल राकेश सिविल इंजीनियरिंग, अर्श गोयल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, हर्ष लखोटिया इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, दीपक चौधरी टेक्सटाइल टेक्नोलाजी, दिशिका तायल कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, अर्पण शर्मा इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, राबिन गुप्ता मैकेनिकल इंजीनियरिंग और पार्थ नारायण सिंह बायो टेक्नोलाजी को बीटेक 2017-2021 बैच के ब्रांच टापर रहने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की दिशिका तायल को 9.20 सीजीपीए के साथ बीटेक 2017-2021बैच की ओवराल टापर के रूप में सम्मानित किया गया। अर्श गोयल को इलेक्ट्रानिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग में उत्कृष्ट पुरस्कार मिला। मोहम्मद बासित (केमिकल इंजीनियरिंग), तमना महाजन (जियोटेक्निकल एंड जियो-एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग), सुशांत ठाकुर (इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग), मुस्कान सेठी (स्ट्रक्चरल एंड कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग), निष्ठा ठाकुर (बायो टेक्नोलॉजी), गरिमा गुप्ता (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) और पारस चुग (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी), मनकिरन कौर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग), खानिश गुप्ता (मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी), आकांक्षा सिंह (टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट), श्रीलक्ष्मी राजन (वीएलएसआई डिजाइन) को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

एम टेक 2019-2021 बैच ब्रांच टॉपर। एमएससी से पूजिता (रसायन विज्ञान), सौरव पाल (गणित), स्मिता मंजरी पांडा (भौतिकी) और पूजा यादव (एमबीए) को उनकी संबंधित शाखा में पहला स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

डा. एमके झा (केमिकल इंजीनियरिंग), डा. उमा शंकर (रसायन विज्ञान), डा. नोनीता शर्मा (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग), डा. दिलबाग सिंह (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), डा. ममता खोसला (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) ), डा. दिलबाग पांचाल (औद्योगिक और उत्पादन इंजीनियरिंग), डा. अफजल सिकंदर (इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग), डा. तंगेलपल्ली श्रीनिवास (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), डा. अरविंद कुमार (भौतिकी) और डा. मोनिका सिक्का (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी) को सर्वश्रेष्ठ संकाय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.