Move to Jagran APP

श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, देश भर से संगत लेगी हिस्सा Jalandhar News

श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब दिल्ली से होगा।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 03:13 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 03:13 PM (IST)
श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, देश भर से संगत लेगी हिस्सा Jalandhar News
श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, देश भर से संगत लेगी हिस्सा Jalandhar News

जागरण संवाददाता, जालंधर। श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब दिल्ली से होगा, जो विभिन्न राज्यों से होते हुए श्री ननकाना साहिब पहुंच कर सम्पन्न होगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पावन अगुवाई में निकाले जा रहे नगर कीर्तन में देश भर से सिख संगठन व संगत शामिल होगी। इस संबंध में सोमवार को पंजाब प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा कि नगर कीर्तन को लेकर एसजीपीसी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व श्री अकाल तख्त साहिब सहित प्रसिद्ध गुरु धामों के प्रबंधकों को आमंत्रित किया गया है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन में सोने की पालकी में सुसज्जित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शनों के लिए देश भर से संगत शामिल होगी। वहीं सिख सेवक सोसाइटी इंटरनेशनल के अध्यक्ष परमिंदर सिंह खालसा ने बताया कि 29 अक्टूबर को नगर कीर्तन लुधियाना, जालंधर व कपूरथला से होते हुए सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगा। वही अमृतसर में ठहराव के बाद अटारी वाघा बॉर्डर पार करते हुए गुरुद्वारा ननकाना साहिब के लिए रवाना होगा। जहां पर पाकिस्तान स्थित गुरु धामों के दर्शन के उपरांत 6 नवंबर को वतन लौट आएगा।

- करतारपुर कॉरिडोर के लिए भी किए प्रयास

इस दौरान शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने कहा कि पाकिस्तान स्थित गुरु धामों के पवित्र दर्शन के लिए करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भी व्यापक स्तर पर प्रयास किए गए थे। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के चलते कॉरीडोर को लेकर सकारात्मक माहौल बना है।

भारत-पाक दोस्ती में सहायक होगा यह कदम

तख्त दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी केवल सिंह ने कहा कि परमजीत सिंह सरना द्वारा यह ऐतिहासिक कदम भारत-पाक दोस्ती में भी सहायक होगा। वहीं सिख तालमेल कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा व हरप्रीत सिंह नीटू ने कहा कि राज्य के समूह सिख संगठनों को इस नगर कीर्तन में शामिल होने को प्रेरित किया जाएगा।

इस अवसर पर सुरेंद्र पाल सिंह गोल्डी, प्रोफेसर बलविंदर पाल सिंह, मनजीत सिंह गतका मास्टर, संदीप सिंह चावला, कमल चरणजीत सिंह, हैप्पी, दविंदर सिंह आनंद, संतोष सिंह, अमरजीत सिंह आनंद, मनजीत सिंह ठुकराल, बलदेव सिंह, बलजीत सिंह, मनिंदरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह चड्ढा, मोहन सिंह सहगल, महेंद्र सिंह चमक, हरभजन सिंह, अजीत सिंह खरबंदा आदि मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.