Move to Jagran APP

मैं खुशकिस्मत हूं कि लोगों कि ¨जदगी बदल सकता हूं: सिद्धू

एपीजे स्कूल के सभागार में आज शुक्रवार देर शाम को एपीजे सत्या मॉडल यूनाइटेड नेशनल कांफ्रेंस के तीसरे संस्करण के उद्घाटन में युवाओं को मोटिवेट करने के लिए पांडिचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायण सामी व केबिनेट मंत्री नवजोत ¨सह व पूर्व मंत्री नवजोत कौर ने जीवन जीने की कला सिखाई। कांफ्रेंस का विषय भी युवाओं को प्रोत्याहित करने के लिए क्रांति

By JagranEdited By: Published: Fri, 31 Aug 2018 11:50 PM (IST)Updated: Fri, 31 Aug 2018 11:50 PM (IST)
मैं खुशकिस्मत हूं कि लोगों कि ¨जदगी बदल सकता हूं: सिद्धू
मैं खुशकिस्मत हूं कि लोगों कि ¨जदगी बदल सकता हूं: सिद्धू

जागरण संवाददाता, जालंधर

loksabha election banner

एपीजे स्कूल के सभागार में शुक्रवार देर शाम एपीजे सत्या मॉडल यूनाइटेड नेशनल कांफ्रेंस के तीसरे संस्करण के उद्घाटन के मौके पर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू ने अपने खास अंदाज में स्टूडेंट्स को जीने की कला सिखलाई। मंत्री सिद्धू ने कहा कि राजनीति में भागीदारी कर युवा समाज में बदलाव ला सकते हैं। पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू ने महिला आरक्षण की बात कही। हालांकि अपनी पत्नी का संबोधन सुन सिद्धू समारोह में कई बार उनके आगे नतमस्तक हुए। इसे देख सभागार में ठहाके गूंज उठे।

युवाओं के सवालों के जबाव देते हुए कैबिनेट मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शेरो-शायरी, कविताओं और किक्रेट के किस्से सुना कर उन्हें प्रेरित किया। राजनीति के सफर के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि लोगों की ¨जदगी को तबदील कर सकता हूं। यह सब संभव हो सका राजनीति के कारण। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास से हर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को अपने डर से आगे निकलने के लिए क्रिकेटर कपिल देव सहित कई लोगों के किस्से सुना प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन आप ने यह तय कर लिया कि आप राजनीति में योगदान देंगे तो आप अपने डर से बाहर निकल जाएंगे। हिरनों की तरह झुंड में चलने की बजाए कुछ करके दिखाओ। उन्होंने युवाओं को ¨जदगी में रिवर्स गेयर की बजाए टॉप गेयर डालने के लिए प्रेरित किया।

-----------------------------------------

महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण मिलना चाहिए: नवजोत कौर सिद्धू

नवजोत कौर सिद्धू ने युवाओं से टीम वर्क करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में नकारात्मकता केवल अशांति से फैलती है। महिलाओं को राजनीति में आने के लिए प्रोटेक्शन की आवश्यकता है। उनमें इतनी एनर्जी है कि वह अच्छी राजनेता बन सकती हैं लेकिन क्या समाज में उन्हें वैसी सुरक्षा भी मिल रही हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को खुद को एक्सप्रेस करने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्हें 50 फीसद आरक्षण मिलना चाहिए।

उन्होंने युवाओं से कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन से खुश रहना चाहिए। हमें दूसरों को देखकर अपनी लाइफ खराब नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर किसी को अपने कर्मो के अनुसार ही फल मिलता है। यदि मैं कहूं कि मुझे तो अच्छा पति नहीं मिला, मुझे अच्छा घर नहीं मिला या पति कहे कि मुझे पागल पत्नी मिल गई है तो ऐसे में कोई काम आगे नहीं बढ़ सकता है। कोई कितना भी पैसा कमा ले, बड़ा आदमी बन जाए लेकिन उसे आराम तभी मिलेगा जब उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि आपको खुद से बात करनी चाहिए। आप तब तक खुश नहीं हो सकते जब तक कि आप खुद से बात नहीं करेंगे।

------------------------

असफलताओं से भी मिलती है सीख: सीएम सामी

समारोह में मुख्यातिथि वी नारायण सामी ने कहा कि जीवन में परिस्थितियां चाहे जैसी हों, हमें अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए। हम अपने अनुभवों से सीखते हैं। असफलता भी हमारे जीवन में सफलताओं का मंत्र होती हैं। हमें चुनौतियों का सामना करना चाहिए। युवाओं के लिए रोजगार का बहुत स्कोप है। युवाओं चुनौतियों का सामना करके ही सबकुछ बदल सकते हैं।

--------------------------------------

कांफ्रेंस में हिस्सा ले रहे पंजाब के 10 स्कूल-कॉलेजों के बच्चे

कांफ्रेंस के सचिव गौतम सेठ ने बताया कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कांफ्रेंस का विषय भी 'क्रांति के पंख' रखा गया है। तीन दिवसीय कांफ्रेस में विभन्न देशों की राजनीति और ब्यूरोक्रेसी पर बात होगी। कॉन्फ्रेंस में पंजाब के करीब 10स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर कॉलेज की ¨प्रसिपल डॉ. सुचरिता शर्मा, स्कूल के ¨प्रसिपल गिरीश कुमार, चेयरमैन बर्लिया, विधायक परगट ¨सह सहित अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.