Move to Jagran APP

श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ के मेले में उमड़ा जनसैलाब

ल्की बूंदाबांदी तथा घने बादलों के बावजूद वीरवार सुबह हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, भजनों का निरंतर चल रहा दौर, जगह-जगह लगे विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लंगर तथा भक्तों की सेवा में डटे सेवादार।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 01:20 AM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 01:20 AM (IST)
श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ के मेले में उमड़ा जनसैलाब
श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ के मेले में उमड़ा जनसैलाब

जागरण संवाददाता, जालंधर : हल्की बूंदाबांदी तथा घने बादलों के बावजूद वीरवार सुबह हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, भजनों का निरंतर चल रहा दौर, जगह-जगह लगे विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लंगर तथा भक्तों की सेवा में डटे सेवादार। मौका था, महेन्द्रू-बाहरी बिरादरी के कुल गुरु श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जठेरों के मंदिर में आयोजित 56वें वार्षिक मेले का। इसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर की गई।

loksabha election banner

मेले में विभिन्न राज्यों से महेन्द्रू-बाहरी बिरादरी के परिवार शामिल हुए। हालांकि, मेले का एहसास मंदिर से दो किलोमीटर की दूरी से ही जगह-जगह लगे होर्डिंग तथा स्टॉल्स से हो रहा था। वहीं, मंदिर में आयोजित भव्य मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जूटे। मेले का आगाज हवन यज्ञ के साथ हुआ। इसमें बिरादरी के प्रधान अरुण बाहरी, वंदना बाहरी, रजत महेंद्रु, सीपी महेंद्रु, राहुल बाहरी, दीपिका बाहरी, दीपक महेंद्रू, गौरी महेन्द्रू, प्रवीण महेंद्रु, हरीश महेन्द्रू, रेणुका बाहरी, केके बाहरी, नवनीत बाहरी, पुनीत महेन्द्रू, शिल्पा महेन्द्रू, मनोज महेन्द्रू,, बेबी महेंद्रु, सतीश महेंद्रु, रेखा महेंद्रु, सोनिया महेन्द्रू, राकेश बाहरी, रीना बाहरी, राजेश बाहरी व कामिनी बाहरी मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। पंडित अवधेश शुक्ला ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न करवाया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के लंगर भी लगाए गए।

इसके उपरांत ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। मेले में विधायक राजिदंर बेरी, मेयर जगदीश राजा, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक अवतार हैनरी, जिला कांग्रेस प्रधान बलदेव ¨सह देव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष म¨हदर भगत, भाजपा के जिला प्रधान रमन पब्बी, एक नूर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान प्रदीप खुल्लर, पवन अब्बी, अनमोल धवन, दीपाली धवन, गौरव पुरी, एमपी ¨सह, विमल शर्मा, भूपेंद्र शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बिरादरी द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। कमेटी की तरफ से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। भगवान शंकर, राधा-कृष्ण व महाकाली की झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

मेले के दौरान कपिल कोहली एंड पार्टी ने भगवान शिव शंकर, भगवान राधा-कृष्ण की रास लीला व महाकाली सहित कई सुंदर झांकियां प्रस्तुत कीं, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अलावा महेन्द्रू-बाहरी बिरादरी स्त्री सत्संग सभा, मूर्ति माता तारा देवी मंदिर स्त्री सत्संग सभा की प्रधान नीरू कपूर, श्री महालक्ष्मी मंदिर स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुनीता भारद्वाज व गिरधर गोपाल मंदिर स्त्री सत्संग सभा के प्रधान अमृत मक्कड़ ने बाबा की महिमा का गुणगान किया।

श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया मेडिकल कैंप

मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया गया। इसमें ब्लड प्रेशर, मधुमेह व जनरल चेकअप किया गया। कैंप में निशुल्क दवाइयां भी भेंट की गई। इसी तरह मेले में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में बिरादरी के सदस्यों ने खून दान किया।

मेधावी बच्चे व बुजुर्गों को किया सम्मानित

मेले के दौरान नर सेवा नारायण सेवा की तरफ से मेधावी स्टूडेंट्स तथा बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों में मधुर बाहरी, वरदान महेन्द्रू, दीक्षिता महेंद्रु, विकास महेन्द्रू, ¨ट्वकल बाहरी, तान्या महेन्द्रू, आर्यन बाहरी व अरमान बाहरी आदि शामिल थे।

मेले म ंइन्होंने लगाई हाजिरी

मेले के दौरान बिरादरी से राजीव महेंद्रु, अर¨वद महेंद्रु, आकाश महेंद्रु, अनिल महेंद्रु, वरुण बाहरी, पूनम महेंद्रु, रवि बाहरी, राजेश महेंद्रु, सुरेश महेंद्रु, अरुण महेन्द्रू, सु¨रदर महेंद्रु, हेमंत बाहरी, एनके महेंद्रु, राकेश महेन्द्रू, दानिश, पुनीत महेन्द्रू, राजू महेंद्रू मंटू महेंद्रु, करण महेंद्रु, तिलक राज महेन्द्रू, गोपाल महेंद्रू, साईं महेंद्रु, हरीश महेन्द्रू, विजय बाहरी, सुमित महेन्द्रू, वाणी महेंद्रु, शिवम, अवलोक बाहरी, प्रवीण कोहली व सुनील शर्मा आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.