Move to Jagran APP

लाेकसभा चुनाव खत्म होने के बाद शहर में 12.24 करोड़ से बनेंगी 34 सड़कें, दूसरे काम भी होंगे तेज

नगर निगम ने 12.24 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर दोबारा लगाने का फैसला लिया है।

By Edited By: Published: Tue, 04 Jun 2019 08:58 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2019 08:39 AM (IST)
लाेकसभा चुनाव खत्म होने के बाद शहर में 12.24 करोड़ से बनेंगी 34 सड़कें, दूसरे काम भी होंगे तेज
लाेकसभा चुनाव खत्म होने के बाद शहर में 12.24 करोड़ से बनेंगी 34 सड़कें, दूसरे काम भी होंगे तेज

जेएनएन, जालंधर। नगर निगम ने 12.24 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर दोबारा लगाने का फैसला लिया है। यह टेंडर पहले 2 से 4 बार लगाए जा चुके हैं लेकिन कई कारणों से टेंडर पास नहीं हो पाए। चुनाव खत्म होने के बाद फेल हुए टेंडरों की लिस्ट मेयर जगदीश राजा ने मंगवाई है। मेयर ने 47 टेंडर दोबारा लगाने के आदेश दे दिए हैं। यह काम सिंगल टेंडर, तकनीकी कमियों और ठेकेदारों के रुचि न लेने से जारी नहीं हो पाए थे। इनमें ज्यादा काम सड़कों के हैं। इसके अलावा आउटसोर्स पर लेबर रखने, वार्डों में मेनटनेंस वर्क, पार्कों की मेनटनेंस के काम भी इनमें शामिल हैं। यह काम विधायकों को मिली ग्रांट में से करवाए जाने हैं।

loksabha election banner

सड़कों के काम

 लम्मा पिंड का क्रिश्चियन मोहल्ला, खुई मोहल्ला लम्मा पिंड, चार्जियां मोहल्ला वार्ड 53, किला मोहल्ला, शाह सिकंदर रोड, ग्लोब कॉलोनी, नागरा रोड, रेवेन्यू रोड कोट रामदास, चौगिट्टी, गुरु नानकपुरा वेस्ट, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, सिविल लाइन्स रोड, शक्ति नगर, पक्का बाग, मोहिद्रू मोहल्ला, पसरीचा अस्पताल रोड, धीमान नगर, भार्गव कैंप वार्ड नंबर 34, सिद्धार्थ नगर, वार्ड नंबर 73 में मस्जिद रोड, वार्ड नंबर 78 में दुर्गा माता मंदिर से नाखां वाले बाग तक, अटवाल नगर कॉलोनी, नरिंदर सिनेमा रोड, वार्ड नंबर 24 में अर्बन एस्टेट फेस 1, शिवालिक हिल रोड गढ़ा, वार्ड नंबर 31 गुरु अर्जुन देव नगर, लद्देवाली से चौहंका गांव, जैना नगर और न्यू माडल हाउस, मॉडल हाउस, वार्ड नंबर 29 में गुरु नानक नगर, शक्ति नगर, शहीद उधम सिंह नगर, लद्देवाली में श्मशनघाट रोड, चौगिट्ठी से नंगल शामा रोड, शास्त्री चौक से मदन फ्लोर मिल चौक, गुरु नानकपुरा रेलवे क्रासिंग से लद्देवाली।

3.27 करोड़ से बनेंगे 40 पब्लिक टायलेट्स

नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 40 नए पब्लिक टायलेटस बनाएगा। इससे पहले फेस में 34 पब्लिक टायलेटस बनाने का काम चल रहा है। 40 नए टायलेटस के लिए नगर निगम ने लोकेशन तय की हुई हैं लेकिन 4 बार टेंडर निकलाने के बावजूद किसी कंपनी ने टेंडर नहीं भरा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर एक किलोमीटर पर पब्लिक टायलेट जरुरी है जबकि बाजारों में हर 500 मीटर पर टायलेट होना जरुरी है।

डॉ. बीआर अंबेडकर चौक में भी लगेगा नेशनल फ्लैग

नगर निगम डॉ. बीआर अंबेडकर चौक में भी एक नेशनल फ्लैग स्थापित करेगा। इस पर 12.80 लाख रुपये खर्च आएगा। एक सोसायटी के नेशनल फ्लैग मेनटेन करने के करार पर ही यह फैसला लिया गया है। इस समय शहर में चार जगह ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज फहराए जा रहे हैं। तीन जगह मकसूदां बाईपास पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, कंपनी बाग चौक में नगर निगम और प्रताप बाग में प्रताप बाग वेलफेयर सोसायटी ने नेशनल फ्लैग लगाया था। इस समय यहां सिर्फ खंभे लगे हैं। कोई भी इसे मेनटेन नहीं कर पा रहा है। चौथा नेशनल फ्लैग रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे अथॉरिटी ने हाल ही में लगाया था लेकिन कपड़ा फटने के कारण उतारना पड़ा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.