Move to Jagran APP

लोक भलाई सोसायटी तीन को लगाएगी मुफ्त मेडिकल कैंप

लोक भलाई सोसायटी शाहकोट तीन जनवरी को सुबह 1000 बजे से दोपहर 300 बजे तक सरकारी मिडिल स्कूल शाहकोट ( निम्मा वाला स्कूल ) में फ्री मेडिकल कैंप लगाएगी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Jan 2021 01:53 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jan 2021 01:53 AM (IST)
लोक भलाई सोसायटी तीन को लगाएगी मुफ्त मेडिकल कैंप
लोक भलाई सोसायटी तीन को लगाएगी मुफ्त मेडिकल कैंप

संवाद सूत्र, शाहकोट : लोक भलाई सोसायटी शाहकोट समाज भलाई के कार्यो की शुरुआत कर रही है। सोसायटी के सरपरस्त सुखदेव सिंह ढोंट, नंबरदार कुलजीत सिंह हुंदल, अध्यक्ष कमल शर्मा, चेयरमैन दलजीत सिंह सचदेवा, शिव नारायण गुप्ता वाइस चेयरमैन, हरीश अरोड़ा महासचिव, रविदर नाथ गुप्ता सीनियर उपाध्यक्ष, मनदीप गोयल उपाध्यक्ष तथा अमनप्रीत सिंह सोनू उपाध्यक्ष ने बताया कि लोक भलाई सोसायटी शाहकोट तीन जनवरी को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सरकारी मिडिल स्कूल शाहकोट ( निम्मा वाला स्कूल ) में फ्री मेडिकल कैंप लगाएगी। इसका शुभारंभ बाबा फरीद सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रसिद्ध समाज सेवक पलविदर सिंह टुरना करेंगे।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि डाक्टर जतिन बनाल आर्थो कमल अस्पताल नकोदर, डाक्टर समीर छूरा मेडिकल अफसर नकोदर, डाक्टर राजवी छूरा मेडिकल अफसर रूपेवाली और डाक्टर अश्विनी शर्मा मेडिकल अफसर नकोदर मरीजों की जांच करेंगे और जरूरतमंद मरीजों को फ्री दवाइयां वितरित करेंगे। अध्यक्ष कमल शर्मा ने बताया कि कैंप के दौरान समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैंप का लाभ लें। इस मौके बलवीर सिंह धंजू मुख्य सलाहकार, रोबिन अरोड़ा, बलजिदर सिंह, मनजीत कुमार, मोनू डीजे, हरदीप सिंह खिडा, दक्ष गौतम, भूषण कुमार आदि उपस्थित थे।

मदर्स प्राइड स्कूल मलसियां में श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया

इधर, शाहकोट के मदर्स प्राइड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मलसियां में शुक्रवार को स्कूल की चेयरपर्सन कुमारी अरुण और स्कूल प्रिसिपल रजनी अनेजा के नेतृत्व में नववर्ष का स्वागत श्री सुखमणि साहिब के पाठ से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के समूह स्टाफ द्वारा स्कूल में श्री सुखमणि साहिब के पाठ करवाए गए। समूह स्टाफ ने विश्व की भलाई के लिए और पूरे विश्व के लोगों के स्वास्थ्य के लिए अरदास की गई। इस मौके पर नरेश भी विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने श्री सुखमणि साहिब के पाठ में अपनी हाजिरी लगाई । इस अवसर पर स्कूल प्रिसिपल रजनी अनेजा ने समूह स्टाफ तथा देश विदेश में रहने वाले पंजाबी परिवारों को नववर्ष की मुबारकबाद दी ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.