Move to Jagran APP

Live Punjab News Update: एसआइटी को झटका, बेअदबी मामले में पांचों डेरा प्रेमियों को मिली जमानत

Punjab News Update पंजाब में आज इन प्रमुख खबरों पर निगाह रहेगी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब स्वरूप चोरी मामले में पांचों डेरा प्रेमियोंं को फरीदकोट जिला अदालत ने जमानत दे दी है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2020 10:52 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 03:28 PM (IST)
Live Punjab News Update: एसआइटी को झटका, बेअदबी मामले में पांचों डेरा प्रेमियों को मिली जमानत
Live Punjab News Update: एसआइटी को झटका, बेअदबी मामले में पांचों डेरा प्रेमियों को मिली जमानत

जेएनएन, जालंधर। Punjab News Update: बहिबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड की घटनाओं व श्री गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी मामलों की जांच कर रही एसआइटी को फरीदकोट जिला अदालत से झटका लगा है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब स्वरूप चोरी मामले में गिरफ्तार किए गए पांचों डेरा प्रेमियों को जिला अदालत ने राहत देते हुए जमानत दे दी है।

loksabha election banner

होशियारपुर के गिलजियां में बैंक में 11 लाख की लूट

होशियारपुर के कस्बा टांडा के गांव गिलजियां में सोमवार को लुटेरों ने धावा बोल दिया। पिस्टल से लैस आए तीन लुटेरों इंडियन ओवरसीज बैंक से 11 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। यह गांव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार संगत सिंह गिलजियां का है। मौकेे पर पुलिस बल पहुंच गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। 

गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगाया ट्रैप

वहीं, मोगा के न्यू टाउन क्षेत्र में 14 जुलाई को व्यवसायी तेजिंदर की हत्या कबूल करने के बाद एक बार फिर गैंगस्टर सुक्खा गिल लम्मे ने मोगा पुलिस को चुनौती दी है। पुलिस ने गैंगस्टर के गुर्गों को फिरौती की रकम के साथ पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया था, लेकिन सूचना लीक होने के कारण पुलिस का ट्रैप फ्लॉप हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया है।

पंजाब में पहली बार डिजिटल एक्सपो

कोविड संकट को अवसर में तब्दील करने को लेकर हर कोई अपने अंदाज में बदलाव कर रहा है। इसी कड़ी के तहत कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) पंजाब की ओर से आज व कल डिजिटल एक्सपो करवाया जा रहा है। ऐसा एक्सपो पहली बार हो रहा है। इसमें स्टाल भी ऑनलाइन लगेंगे और ग्राहक अपनी इन्क्वायरी भी ऑनलाइन ही जेनरेट करेंगे। इसके लिए बकायदा सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

पंजाब में लगातार कोरोना के मामले गढ़ रहे हैं। गत दिवस 551 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए, जबकि सात लोगों की मौत हो गई। पांच दिनों में 2517 केस आ चुके हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को गुरदासपुर में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें 62 व 59 वर्षीय पुरुष व 58 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा लुधियाना में 51 वर्षीय पुरुष व 46 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। अमृतसर में 78 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि मोगा में 55 वर्षीय पुरुष की जान चली गई। वहीं, लुधियाना में सबसे ज्यादा 127 केस, पटियाला में 84, बठिंडा में 60, जालंधर में 49, अमृतसर में व होशियारपुर में 42-42 केस आए। बरनाला में थाना महलकलां के एसएचओ पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह‍ भी पढ़ें: फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच जल्‍द चलेगी मेट्रो रेल, तीन रूट होंगे, जानें कौन से स्‍टेशन होंगे


यह‍ भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Trial: बड़ी खुशखबरी-रोहतक PGI में पहले चरण के ट्रायल का पहला पार्ट सफल

यह भी पढ़ें: हौसला था ..और रेत में बसाया खुशियों का चमन, हरियाणा के किसान ने लिखी कामयाबी की नई कहानी

यह भी पढ़ें: रेहड़ी पर चाय बेचने वाले पर निकला पाैने 51 करोड़ का बैंक लोन, जानें कैसे हुआ खुलासा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.