Move to Jagran APP

श्री दरबार साहिब के हजूरी रागियों ने किया शबद गायन

सर्व धर्म वेलफेयर सेवा सोसायटी लंबा ¨पड की तरफ से शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में कीर्तन दरबार का आयोजन लंबा ¨पड, नजदीक चारा मंडी में हुआ।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Nov 2018 07:33 PM (IST)Updated: Tue, 06 Nov 2018 07:33 PM (IST)
श्री दरबार साहिब के हजूरी रागियों ने किया शबद गायन
श्री दरबार साहिब के हजूरी रागियों ने किया शबद गायन

जागरण संवाददाता, जालंधर : सर्व धर्म वेलफेयर सेवा सोसायटी लंबा ¨पड की तरफ से शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में कीर्तन दरबार का आयोजन लंबा ¨पड, नजदीक चारा मंडी में हुआ। श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर आयोजित कीर्तन दरबार के दौरान श्री दरबार साहिब के हजूरी रागियों ने शबद गायन कते साथ संगत को निहाल किया।

loksabha election banner

इस दौरान विशेष रूप से शामिल हुए बाबा घाला ¨सह नानकसर वाले, श्री दरबार साहिब, अमृतसर के कथा विचारक ज्ञानी रणजीत ¨सह, मीरी पीरी जगाधरी वालों की महिला सदस्य, ज्ञानी सतनाम ¨सह, भाई मन¨जदर ¨सह रायपुर वाले, भाई सु¨रदर ¨सह, बीबी प्रभजोत कौर खालसा विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने जहां श्री गुरु नानक देव महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला वहीं, नई पीढ़ी को सिख मर्यादा से अवगत करवाने को प्रेरित किया। समागम के दौरान शिरोमणि कीर्तन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य तीर्थ ¨सह ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर सभी रागी जत्थों को सम्मानित किया गया। वहीं, अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक केडी भंडारी, सोसायटी के प्रमुख रणजीत ¨सह राणा, एसजीपीसी सदस्य कुलवंत ¨सह मनन, मनजीत ¨सह, संत बाबा जस¨वदर ¨सह बशीरपुरा वाले, करनैल ¨सह, सुखदेव ¨सह, बलदेव ¨सह हरदेव नगर, सर्बजीत ¨सह, बहादुर ¨सह, सुमन ¨सह, बल¨वदर ¨सह, कुलदीप ¨सह, परमजीत ¨सह कंबोज, हरसुरेंद्र ¨सह, सुख¨जदर ¨सह सेठी, जगजीत ¨सह खालसा, अमरजीत ¨सह किशनपुरा, महेंद्र ¨सह, चंद वर्मा, गुरुदेव ¨सह गोल्डी भाटिया, अमनप्रीत ¨सह सैनी, राजबीर ¨सह, र¨जदर ¨सह, दिलजीत ¨सह बेदी, रमनदीप ¨सह, जसबीर ¨सह बग्गा, सतबीर ¨सह, सतनाम ¨सह, कुलदीप ¨सह, सरवन ¨सह, रणजीत ¨सह राणा, सुखदेव ¨सह, हरदयाल ¨सह, अवतार ¨सह व जगजीत ¨सह ट्रांसपोर्टर आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.