Move to Jagran APP

करवा चौथ आज : खरीदारी से बाजार गुलजार, करोड़ों का होगा कारोबार

महिलाओं का व्रत करवा चौथ आज है। इसके चलते बाजार से लेकर सुनसान गलियां तक आज गुलजार हो गई हैं। हर तरफ करवा चौथ की रौनक है। रविवार होने के कारण अधिकांश पति भी घर पर रहेंगे। इस कारण साथ में खरीदारी का भरपूर मौका भी है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Oct 2021 08:52 PM (IST)Updated: Sat, 23 Oct 2021 08:52 PM (IST)
करवा चौथ आज : खरीदारी से बाजार गुलजार, करोड़ों का होगा कारोबार
करवा चौथ आज : खरीदारी से बाजार गुलजार, करोड़ों का होगा कारोबार

प्रियंका सिंह, जालंधर : महिलाओं का व्रत करवा चौथ आज है। इसके चलते बाजार से लेकर सुनसान गलियां तक आज गुलजार हो गई हैं। हर तरफ करवा चौथ की रौनक है। रविवार होने के कारण अधिकांश पति भी घर पर रहेंगे। इस कारण साथ में खरीदारी का भरपूर मौका भी है।

loksabha election banner

व्रत के लिए जरूरत की चीजों की खरीदारी करने के बाद आखिर में मेहंदी स्टाल पर पहुंच रही हैं। जगह जगह पर मेहंदी आर्टिस्ट के स्टाल लगे हैं। जहां पर मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं की लाइनें लगी हुई है। व्रत के पहले सुबह-सुबह सर्गी में खाने वाले फेनिया और मट्ठी के स्टालों पर भी खूब रौनक लगी हुई है। कई दुकान वाले अधिक कीमत में सर्गी की चीजें बेच रहे हैं।

व्रती महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरा दिन उपवास रखती हैं। इस दौरान उन्हें बोरियत ना महसूस हो इसके लिए शहर भर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। करवा चौथ व्रत को स्पेशल बनाने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर इवेंट आर्गेनाइजर्स, संस्थाएं, एनजीओ और लेडीज किट्टी ग्रुप की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें पंजाबी कलाकार से लेकर कई महान हस्तियां शामिल होकर महिलाओं का मनोरंजन करेंगे। इस मौके पर माडलिग, सिगिग, कामेडी, एक्टिंग, डांस जैसे अन्य कई कान्टेस्ट करवाए जाएंगे। इसके अलावा स्पेशल टाइटल दिए जाएंगे और टाइटल प्राप्त करने वाली महिलाओं पर उपहारों की बौछार होगी। करवा चौथ के मद्देनजर शहर में इन स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे

होटलों में कार्यक्रम की धूम रहेगी। होटल द माया में चन्न शगना दा, बसंत कान्टिनेंटल में चांद की चांदनी, दिनिवो, होटल शांग्रीला द रॉयल शृंगार, रीजेंट पार्क करवा चौथ वैश, द माया में सौभाग्य व्रत नाम से इवेंट, मिनिस्ट्री आफ ड्रीम्स के साथ अन्य कई होटलों में इवेंट ऑर्गेनाइजर की तरफ से कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें महिलाएं शामिल होकर इंजाय कर सकती हैं। इस में भाग लेने के लिए आर्गेनाइजर की तरफ से पास रखे गए है, जिसके जरिए कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं। करवाचौथ पर फ्लेवर्ड मट्ठी की बढ़ी मांग

करवाचौथ व्रत को लेकर हलवाइयों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इस बारे में चरणजीतपुरा स्थित महाजन पतीसा व भाजी भंडार के सुभाष महाजन बताते है कि इस बार रोस्टर मट्ठी, मिल्की मट्ठी, बेसन मट्ठी, ड्राइफ्रूट मट्ठी तैयार की गई है। वहीं, देसी घी की केसर वाली फैनियां, रोस्टर व चाकलेट फ्लेवर वाली फेनियां भी बनाई गई हैं। मट्ठियों के दाम प्रति किलो 160 रुपये व फैनियां 50 रुपये प्रति पैकेट रखे गए है। चीनी के दाम सामान्य होने के चलते मिट्ठी मट्ठी व फीकी मट्ठी के दाम एक जैसे रखे गए है। शहर में पहली बार कपल करवा चौथ का आयोजन

इस बार कस्तूबा ज्वेल्स की शिवाली वालिया पहली बार शहर में कपल करवा चौथ कार्यक्रम करवा रही है। यह कार्यक्रम वह अपनी तीन सहेलियां रेखा खन्ना, सिप्पी चोपड़ा और स्नेहा के साथ मिलकर एबी क्लार्क होटल में कर रही है। शिवाली वालिया ने बताया कि हमने कपल करवा चौथ इसलिए शुरू किया है क्योंकि करवा चौथ पति और पत्नी दोनों के लिए होता है। इवेंट में पति और पत्नी दोनों एक साथ आएंगे। उनके पूरे दिन को अच्छा बनाने के लिए हमने कई प्रकार के फन गेम और क्वेश्चनिग राउंड रखा है। इसके अलावा डांस, म्यूजिक, मस्ती से प्रोग्राम में रंग भरा जाएगा। करवा चौथ पूजा विधि

पंडित प्रमोद शास्त्री ने बताया कि व्रती महिलाएं करवा चौथ के दिन सूर्य उदय से पहले उठकर स्नान करने और मंदिर की साफ सफाई कर दिया जलाएं। अपने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर निर्जला व्रत रखने का संकल्प लेते हुए व्रत आरंभ करें। इसके उपरांत जहां पर आप करवा चौथ पूजन करने वाले हैं वहां पर गेहूं से फलक बनाएं और उसके बाद चावल के आटे से कर्वे की तस्वीर बना लें। इसके बाद आठ पूरियों की अठवारी बना लें और साथ ही हलवा व खीर बना कर पक्का भोजन तैयार कर लें। इसे मां गौरी की चौकी पर स्थापित करें और उन्हें लाल रंग की चुनरी चढ़ाकर शृंगार का सामान अर्पित करें। इसके उपरांत गौरी मां के सामने जल भरकर कलश रखे और साथ ही चंद्रमा को अरग देने वाला टोटींदार करवा भी रखें। फिर विधि पूर्वक भगवान गणेश और माता गौरी की पूजा करें और करवा चौथ की कथा सुने। अब करवे पर रोली से एक सतिया बनाएं और तेरा बिदिया भी लगाएं। ध्यान रखें कि कथा सुनते समय हाथ में गेहूं या चावल के 13 दाने रख लें। पूजा करने के बाद चंद्रमा निकलते ही चंद्रमा दर्शन करें और पति को छन्नी से देखें। अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़े। करवा चौथ पूजन का शुभ मुहूर्त - कृष्ण पक्ष की चतुर्थी आरंभ 24 अक्टूबर प्रात: 3:01 से कृष्ण पक्ष की चतुर्थी समाप्त 25 अक्टूबर प्रात: 5:43 मिनट तक

चांद निकलने का समय - करवा चौथ पर जालंधर में चांद निकलने का समय रात 8:07 पर है। सजना है मुझे सजना के लिए गाने पर व्रतियों ने किया डांस

शनिवार को शहर के स्थानीय होटल में ख्वाइश इवेंट्स की तरफ से प्री करवा चौथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सुहागिन महिलाओं से लेकर कुंवारी लड़कियों ने हिस्सा लिया। इसमें ऐसी सुहागिन महिलाएं भी शामिल हैं जिनका पहला करवा चौथ व्रत था। रिपी कक्कड़ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाएं सोलह शृंगार कर हिस्सा लेने के लिए पहुंची। इस मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें सभी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। डीजे फ्लोर पर ट्रेडिशनल स्टाइल में सभी ने मिलकर डांस और भांगड़ा किया। इसके अलावा माहौल को मस्ती भरा बनाने के लिए तंबोला गेम खेला गया। माडलिग व फैशन का जलवा भी देखने को मिला। मॉडलिग में महिलाओं ने जमके तालियां बटोरी। बहुएं के साथ सास भी कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए पहुंची। बीच-बीच में सभी ने खाने का भी स्वाद चखा और सास बहू ने मिलकर डीजे पर डांस भी किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.