100वें साल में मत का इस्तेमाल करेंगे जवाहर लाल शर्मा

जालंधर के गांव भगवानपुर के रहने वाले जवाहर लाल शर्मा अपने जीवन के 100वें साल में इस बार मतदान करेंगे। 12 फरवरी 1922 को जन्में जवाहर लाल पंजाब में मतदान से आठ दिन पहले 100 साल के हो जाएंगे।