जालंधर के स्पा सेंटर में सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपित आशीष सहित दो गिरफ्तार, किंगपिन ज्योति के मोबाइल ने खोले कई राज
जालंधर के स्पा सेंटर में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जालंधर पुलिस ने मुख्य आरोपित भवानी नगर अमृतसर निवासी आशीष बहल उर्फ दीपक बहल ...और पढ़ें

जालंधर, जेएनएन। माडल टाउन स्थित क्लाउड स्पा सेंटर में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जालंधर पुलिस ने मुख्य आरोपित भवानी नगर, अमृतसर निवासी आशीष बहल उर्फ दीपक बहल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ उसका साथी गांव सेलकियाना फिल्लौर निवासी इंद्र उर्फ बंटी को भी काबू कर लिया गया है।
सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस मामले में सामूहिक दुष्कर्म की किंगपिन ज्योति और आशीष के साथी पूर्व शिवसेना नेता सोहित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ज्योति लुधियाना से नाबालिग को अपनी कार में लेकर आई थी, जिसके बाद वह उसे स्पा सेंटर में ले गई। वहां पर आशीष, सोहित, इंद्र व वडाला चौक निवासी अरशद खान ने नाबालिग से दुष्कर्म किया था। आशीष और इंद्र को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में जानकारी हासिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस केस की तफ्तीश के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पांचवें को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्योति के मोबाइल ने खोल दिए कई राज
इस मामले की किंगपिन ज्योति के मोबाइल ने कई राज खोल दिए हैं। स्पा सेंटर में कई सालों से लड़कियां सप्लाई करने वाली ज्योति के संपर्क में कई सफेदपोश नेताओं के साथ-साथ रसूखदार आदमी व पुलिस कर्मी भी थे। ऐसे में अब ज्योति से जुड़े लोगों की सांसें फूलनी शुरूहो गई हैं।
ज्योति के साथ जुड़े लोगों की लिस्ट तैयार करवाएगी पुलिस
अब पुलिस ज्योति को लेकर रेकी भी करवाएगी। उसके साथ जुड़े लोगों की लिस्ट तैयार करवाई जा रही है। वहीं पुलिस पता कर रही है कि ज्योति ने नाबालिग लड़की के साथ-साथ और कितनी लड़कियों को इस गंदे धंधे में उतारा है। वही पुलिस की जांच में सामने आया था कि क्लाउड स्पा सेंटर ही नहीं बल्कि और भी कई ऐसे सेंटर थे, जहां पर ज्योति लड़कियां सप्लाई करती थी। ऐसे में अब पुलिस उन स्पा सेंटरों की भी लिस्ट बना रही है ताकि वहां पर काम करने वाले और लड़कियों से गलत काम करवाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके। वहीं लड़की ने अपने बयान में यह भी कहा था कि ज्योति ने उसे नशे की आदी बनाया है।
फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में छापामारी
इसके चलते अब पुलिस ज्योति के साथ जुड़े नशा तस्करों के बारे में भी पता लगा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ज्योति ने किन-किन लड़कियों या लड़कों को नशे का आदी बनाया है और उनसे किस तरह के काम ले रही थी। उधर, फरार चल रहे आशीष के साथियों की तलाश में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर तीन शहरों में उनकी गिरफ्तारी के लिए भेज दी है। टीमें जालंधर के साथ- साथ रुड़की, फगवाड़ा, शहीद भगत सिंह नगर में छापेमारी कर रही हैं। जल्द पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी दिखा सकती है। गौरतलब है कि गत दिनों थाना छह की पुलिस को लुधियाना में रहने वाली नाबालिग युवती ने सेंटर में नशा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने की शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।