Move to Jagran APP

Jalandhar News: चमत्कारी उपचार में लगे थे दो पादरी, विदेशों में भी करते थे कार्यक्रम, छापेमारी मिले दो करोड़

जालंधर के ताजपुर गांव के पादरी और कपूरथला के खोजेवाल गांव के पादरी के परिसरों और चर्चों समेत विभिन्न परिसरों पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी। छापेमारी में दो करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Thu, 02 Feb 2023 04:01 PM (IST)Updated: Thu, 02 Feb 2023 04:01 PM (IST)
Jalandhar News: चमत्कारी उपचार में लगे थे दो पादरी, विदेशों में भी करते थे कार्यक्रम, छापेमारी मिले दो करोड़
पादरियों के परिसरों में छापेमारी में दो करोड़ रुपये की नकदी जब्त

जागरण संवाददाता, जालंधर: आयकर विभाग ने 16 घंटे की छापेमारी के बाद चमत्कारी उपचार में लगे दो पादरियों के परिसरों से लगभग दो करोड़ रुपये की राशि बरामद की है। विभाग ने पादरियों की तरफ से किए जा रहे किसी भी धर्मार्थ कार्य और दुबई, मारिशस व अन्य स्थानों पर तटीय केंद्रों की स्थापना सहित एकत्र किए गए दान के समग्र उपयोग के दस्तावेजी साक्ष्य मांगे हैं।

loksabha election banner

जालंधर के ताजपुर गांव के पादरी बजिंदर सिंह और कपूरथला के खोजेवाल गांव के पादरी हरप्रीत देओल के परिसरों और चर्चों समेत विभिन्न परिसरों पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी, जो मंगलवार की देर रात खत्म हो गई।

विदेशी फंडिंग के एंगल की भी जांच

छापेमारी जालंधर व न्यू चंडीगढ़ के सभी ठिकानों पर एक साथ शुरू हुई थी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने कथित तौर पर सभी जगहों से कुल मिलाकर दो करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। टीमों के हाथ संपत्तियों से संबंधित कुछ दस्तावेज भी लगे हैं।

अधिकारियों का कहना है कि कर चोरी और विदेशी फंडिंग में किसी भी तरह के उल्लंघन सहित सभी एंगल की जांच की जा रही है। देओल कपूरथला के खोजेवाल में द ओपन डोर चर्च चलाते हैं, वहीं बजिंदर सिंह ने द चर्च आफ ग्लोरी एंड विजडम की स्थापना की है। यह दोनों पेंटेकोस्टल पादरी हैं और चमत्कारी उपचार में लगे हुए थे।

विदेशों में नियमित रूप से धर्मोपदेश

दोनों ने प्रार्थनाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय लाइन स्थापित की थीं और भारत तथा विदेशों में नियमित रूप से धर्मोपदेश और कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे। उधर, अमृतसर के कोट खालसा स्थित सुंदर नगर में रहने वाले चर्च प्रोफेट अवतार सिंह उर्फ बिट्टू के घर पर भी दबिश दी थी। उनसे 11 घंटे तक पूछताछ की गई। टीम ने अवतार सिंह के घर से कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। परिवार के मोबाइल व नंबरों की भी जांच करवाई गई है।

लोगों का आरोप, किया जा रहा गुमराह

जागरण संवाददाता, जालंधर: सिखों की प्रमुख संस्था सिख तालमेल कमेटी ने खोजेवाल व ताजपुर में संचालित की जा रही चर्चों में मतांतरण करवाने का आरोप लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

बुधवार को अली मोहल्ला जीटी रोड पर स्थित कमेटी के कार्यालय में बैठक के दौरान संस्था के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, विक्की सिंह खालसा, गुरविंदर सिंह सिद्धू व हरविंदर सिंह चितकारा ने कहा कि समाज को अंधविश्वास और गुमराह करके मतांतरण करवाया जा रहा है।

मतांतरण को लेकर भी हो कार्रवाई

लोगों को असाध्य रोगों का उपचार करने का दावा करने से लेकर कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। इसकी आड़ में ही मतांतरण किए जाने की सूचनाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि आयकर द्वारा इन प्रतिष्ठानों पर की जा रही जांच को निष्पक्ष रूप से करते हुए बनती कार्रवाई होनी चाहिए।

गुरुओं, ऋषियों व संतों की धरती पर हिंदू व सिख ही नहीं बल्कि सभी वर्ग व धर्म के लोगों का मतांतरण करवाया जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए पहले भी सरकार व प्रशासन के समक्ष मांग रखी जा चुकी है लेकिन अब आयकर द्वारा जांच करने के साथ ही यहां पर मतांतरण को लेकर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। किसी को गुमराह करके मतांतरण करवाना भी संविधान के विपरीत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.