Move to Jagran APP

10 लाख के काम का हिसाब नहीं, अब हर वार्ड में सड़कों की मेंटिनेंस पर खर्च होंगे 20 लाख Jalandhar News

कई पार्षद एतराज जता चुके हैं कि वार्डों में ठेकेदार क्या काम कर रहे हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती। मेयर ने कहा कि ठेकेदार को कोई भी पेमेंट बिना पार्षद की सहमति के नहीं होगी।

By Vikas KumarEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 09:15 AM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 10:19 AM (IST)
10 लाख के काम का हिसाब नहीं, अब हर वार्ड में सड़कों की मेंटिनेंस पर खर्च होंगे 20 लाख Jalandhar News
10 लाख के काम का हिसाब नहीं, अब हर वार्ड में सड़कों की मेंटिनेंस पर खर्च होंगे 20 लाख Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। हाउस में सभी 80 वार्डों में सड़कों की मेंटिनेंस के काम का ठेका 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख सालाना करने का प्रस्ताव पारित हो गया है। इस पर पार्षदों का एतराज नहीं है लेकिन पिछले दिनों में यह सावल बार-बार उठाता रहा है कि वार्ड में 10 लाख के काम का हिसाब क्या है। हर साल सिर्फ पैचवर्क पर ही आठ करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं जबकि अब यह बजट 16 करोड़ का कर दिया गया है।

loksabha election banner

कई पार्षद एतराज जता चुके हैं कि उनके वार्डों में ठेकेदार क्या काम कर रहे हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती। मेयर ने हाउस में ही कहा कि ठेकेदार को कोई भी पेमेंट बिना पार्षद की सहमति के नहीं होगी और अगर ऐसा होता है तो अफसरों को सजा मिलेगी। अकाली-भाजपा पार्षदों को इस पर एतराज है कि उनके वार्डों में यह काम नहीं होने दिए जा रहे। अकाली-भाजपा पार्षदों ने कहा कि मेनटनेंस राशि डबल करने में पर एतराज नहीं है लेकिन उनके वार्डों में भी काम होने दिया जाए।

वार्ड की अनदेखी पर रौनी ने मेयर को चश्मा और दूरबीन गिफ्ट दी

वार्ड नंबर नंबर 66 के पार्षद दङ्क्षवदर रौनी ने मेयर जगदीश राज राजा को चश्मा और दूरबीन गिफ्ट की। मेयर ने रौमी के इस कदम पर नाराजगी भी जताई और रौनी को हाउस में डांटा भी। रौनी ने कहा कि मेयर साहब आपको ऐनक और दूरबीन इसलिए दी है ताकि आप उनके वार्ड को देख सकें। यह देख सकें कि शहर में 66 नंबर वार्ड भी है। उन्होंने कहा कि करीब दो साल होने लगे हैं लेकिन उनके वार्ड में जानबूझकर काम नहीं होने दिया जा रहा क्योंकि वह आजाद पार्षद हैं और सत्तापक्ष के आगे घुटने नहीं टेके हैं।

कैंट में निगम की मशीनरी के काम करने पर चड्ढा और प्रवीणा भड़के

पार्षद परमजोत सिंह शैरी चड्ढा और पार्षद प्रवीणा शर्मा ने निगम की जेटिंग मशीन के कैंट इलाके में काम करने पर ऐतराज जताया है। हाउस में यह मुद्दा उठाया और निगम कमिश्नर से जवाब मांगा। शैरी चड्ढा ने कहा कि उनके वार्ड में सीवर ब्लॉक था और जेटिंग मशीन की मांग की जा रही थी। उन्हें मशीन नहीं मिली लेकिन निगम की हद से बाहर कैंट के इलाके में मशीन किसी की इजाजत से काम कर रही थी। एसई ओएंड सतिंदर कुमार ने कहा कि उन्होंने रामामंडी जोन के संबंधित स्टाफ को लेटर निकाल कर जवाब मांगा है। वह दो दिन में इस पर रिपोर्ट दे देंगे।

अफसरों की गैरहाजरी पर मेयर नाराज

हाउस में पार्षदों के सवालों के जवाब देने के लिए अफसरों की गैरहाजिरी पर मेयर भड़क गए। उन्होंने कमिश्नर से साफ कहा कि अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए। हाउस की मीटिंग से पहले ही यह निर्देश जारी कर दिया जाए कि सभी कामकाज छोड़कर अफसर हाउस की मीटिंग अटेंड करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्षदों के सवालों का जवाब देना सभी विभागों के अफसरों का काम है लेकिन वह इससे बचकर निकलने के लिए ही मीटिंग से गैरहाजिर रहते हैं और यह रवैया बर्दाश्त नहीं होगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.