Move to Jagran APP

Coronavirus: रफ्तार नहीं थमी तो दो महीने में मरीजों का आंकड़ा होगा पांच हजार पार

जालंधर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2167 तक पहुंच गई है। अकेले जुलाई के 29 दिन में 1428 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 07:25 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 07:25 PM (IST)
Coronavirus: रफ्तार नहीं थमी तो दो महीने में मरीजों का आंकड़ा होगा पांच हजार पार
Coronavirus: रफ्तार नहीं थमी तो दो महीने में मरीजों का आंकड़ा होगा पांच हजार पार

जालंधर [जगदीश कुमार]। लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद कोराना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है। अगर इसी रफ्तार से कोरोना मरीजों को में लेता रहा है तो सितंबर के अंत तक जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा पांच हजार पार कर जाएगा। इसके दो बड़े कारण हैं। एक तो सैंपलों की संख्या में इजाफा हो रहा हो तो दूसरी ओर लोग मास्क पहनने और शरीरिक दूरी रखने के नियमों का पालन नहीं कर रहें हैं।

loksabha election banner

जिले में सबसे पहले 24 मार्च को गांव विर्क में एक ही परिवार को तीन सदस्य कोरोना पाजिटिव मिले थे। इसके बाद कर्फ्यू और लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लोग घरों में बंद हो गए। कामकाज बंद रहने से मई के अंत तक कोरोना की रफ्तार भी थमी रही। अप्रैल में 98 और मई में ढाई गुणा तक मरीजों की संख्या बढ़ने से आंकड़ा 150 तक पहुंच गया था। जून में जैसे ही कर्फ्यू और लॉकडाउन खुलना शुरू हुआ, कोरोना के मरीजों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा। जून में आंकड़ा करीब सवा तीन गुणा बढ़ा। जुलाई में मार्केट खुलने के बाद कामकाज पटरी पर लौटने लगा तो कोरोना ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया। जुलाई के अंत में कोरोना मरीजों की संख्या 2167 तक पहुंच गई है। अकेले जुलाई के 29 दिन में 1428 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

जागरूकता से ही कोरोना पर काबू पाना संभव


मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. कपिल गुप्ता का कहना है कि कोरोना वायरस पर गर्मी का कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। जुलाई में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। रोजाना औसतन 50 मरीज सामने आ रहे हैं। इसी रफ्तार से कोरोना के मरीजों के आने का सिलसिला जारी रहा तो सितंबर के अंत तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार पार हो जाएगा। लोगों में जागरूकता आने से ही इस पर काबू पाना संभव है।


सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने कहा कि सैंपलों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिले में रोजाना 1300 सैंपल लेने का लक्ष्य है। सैंपल साइज बढ़ने से भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मुंह पर मास्क न लगाना और शारीरिक दूरी न रखने के कारण भी कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग बार-बार हाथ धोएं, मुंह पर मास्क लगाएं और शरीरिक दूरी रखें तो कोरोना को हराना संभव है।
 

मासिक आंकड़ा
माह              कुल मरीज  सक्रिय मरीज
24 मार्च          03                 03
31 मार्च          08                 08
30 अप्रैल         106               98
31 मई             256             150
30 जून             738             482
सप्ताहिक आंकड़ा

1 जुलाई            750                12
7 जुलाई             936             186
14 जुलाई           1337            401
21 जुलाई            1729           392
29 जुलाई             2167           438


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.