Move to Jagran APP

जालंधर में गदरी बाबियां दां मेला 31 अक्टूबर से, कोविड के कारण इस बार 2 दिन ही चलेगा

इस बार गदरी बाबियां दा मेला बब्बर अकाली लहर की शताब्दी को याद करते हुए किसानों को समर्पित रहेगा। मेले का आकर्षण केंद्र पुस्तक प्रदर्शनी 30 अक्टूबर से शुरू होगी जो 2 नवंबर तक जारी रहेगी। आमतौर पर तीन दिन चलने वाला मेला दो दिन ही चलेगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 09:01 PM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 09:01 PM (IST)
जालंधर में गदरी बाबियां दां मेला 31 अक्टूबर से, कोविड के कारण इस बार 2 दिन ही चलेगा
'गदरी बाबियां दा मेला' हर साल की तरह देशभगत यादगार हाल में आयोजित होगा।

प्रियंका सिंह,जालंधर। गदर पार्टी के शूरवीरों की याद में हर साल देशभगत यादगार हाल में आयोजित होने वाला 'गदरी बाबियां दा मेला' इस बार 31 अक्टूबर से शुरू होगा। इससे पहले पुस्तक प्रदर्शनी तीस अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक जारी रहेगी। 29 साल से यह मेला तीन दिन तक चलता आ रहा था, लेकिन कोरोना की वजह से इस बार केवल दो दिन ही मनाया जाएगा। इस बार का मेला बब्बर अकाली लहर की शताब्दी को याद करते हुए किसानों को समर्पित रहेगा। मेले का आकर्षण केंद्र पुस्तक प्रदर्शनी 30 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 2 नवंबर तक जारी रहेगी। इसमें प्रसिद्ध लेखक और कवि मुंशी प्रेमचंद, रविंद्र नाथ टैगोर, अमृता प्रीतम, साहिर लुधियानवी, शिव कुमार बटालवी, अरुंधति राय, खुशवंत सिंह, महात्मा गांधी, राजा राय, सरोजिनी नायडू, चाणक्य, चार्ली चैपलिन, एपीजे अब्दुल कलाम, कबीर दास, शायद मुमताज अली, आर के नारायण के साथ अन्य कई लेखकों की पुस्तकें शामिल होंगी।

loksabha election banner

इस बार डेढ़ लाख से भी अधिक पुस्तकों की बिक्री की उम्मीद है। मेले की शुरुआत सुबह दस बजे शमा रोशन के साथ होगी। विचार चर्चा को दो सेशन में बांटा गया है। पहला सेशन 11 से एक बजे तक किसान आंदोलन पर होगा। दूसरा दो से चार बजे तक बब्बर अकाली लहर व मौजूदा हालात से संबंधित होगा। मुंबई के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रोफेसर पी साईं नाथ का मुख्य भाषण रहेगा।

कवि दरबार में प्रसिद्ध कवि मौजूदा हालात पर करेंगे कटाक्ष

देशभगत यादगार हाल के ट्रस्टी हरविंदर भंदाल ने बताया कि रविवार को शाम चार बजे से कवि दरबार लगाया जाएगा। कवि दरबार में 15 से 16 केवल पंजाबी प्रसिद्ध कवि हिस्सा ले रहे है जिनमें दर्शन कटकर, मदन वीरा, विशाल, जगविंदर सौदा, वाहिद, शमशेर मोही, सुशील दोसांझ, कुलवंत सिंह औजला शामिल हैं। इस बार कोई भी हिंदी कवि नहीं है। पंजाबी कवियों को ही शामिल किया गया।

पीपल्स वाइस में दिखाई जाएगी सद्गति फिल्म

मेले में आने वाले लोगों को हर साल किसी न किसी विषय से संबंधित फिल्म दिखाई जाती है। जनरल मैनेजर गुरमीत सिंह ने बताया कि इस बार फिल्म शो 6:00 बजे शुरू होगा जिसमें सद्गति फिल्म दिखाई जाएगी। एक घंटे से भी कम समय वाली इस फिल्म को सत्यजीत ने निर्देशित किया था। इसमें ओमपुरी मुख्य भूमिका में हैं।

नाटक और गीतों से भरी रहेगी मेले की रात

मेले का पूरा दिन जहां स्पीच और फिल्म शो से भरा रहेगा तो रात देशभक्ति के गीतों व नाटकों से भरपूर होगी। प्रोफेसर अजमेर सिंह औलख नाटक टीम व लोककला मंच मानसा की तरफ से 'ऐं किवें खोलेंगे जमीना साढिआं, मंच रंग मंच अमृतसर द्वारा 'खूनी बैसाखी', अदाकार मंच मोहाली के तरफ से 'तन लिखारी नानका' नाटक पेश होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.