Move to Jagran APP

Jalandhar Covid / Coronavirus Cases Update: जालंधर में अब तक के सबसे ज्यादा 901 कोरोना केस आए, 12 मरीजों की मौत

Jalandhar Covid / Coronavirus Cases Update कोरोना के संक्रमित केसों की रफ्तार कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। वीरवार को तो संक्रमित मामले नौ सौ के पार कर गए। यह एक दिन में अब तक सबसे अधिक केस हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 08:19 AM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 08:19 AM (IST)
Jalandhar Covid / Coronavirus Cases Update: जालंधर में अब तक के सबसे ज्यादा 901 कोरोना केस आए, 12 मरीजों की मौत
कोरोना के संक्रमित केसों की रफ्तार कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है।

जालंधर, जेएनएन। मिनी लाकडाउन में प्रशासन व सेहत विभाग के तमाम प्रयास लोगों की लापरवाही के आगे छोटे पड़ रहे हैं। उसी का नतीजा है कि कोरोना के संक्रमित केसों की रफ्तार कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। वीरवार को तो संक्रमित मामले नौ सौ के पार कर गए। कोरोना काल में यह एक दिन में अब तक सबसे अधिक केस हैं। आठ दिन पहले महज 479 केस सामने आए थे। अप्रैल में रोजाना मरीजों का औसत भी 450 के करीब था लेकिन कुछ ही दिनों में केस एकदम से बढ़ गए।

loksabha election banner

पिछले साल अगस्त में जब कोरोना ने रफ्तार पकड़ी थी तो पूरे महीने में 4296 लोगों पाजिटिव पाए गए थे और 110 मौतें हुई थी लेकिन इस साल मई के शुरुआती छह दिन में ही 4438 मरीज आ गए। 52 लोगों ने दम भी तोड़ दिया। इस साल पूरे जनवरी माह में 727 केस आए थे जबकि वीरवार को एक ही दिन में एक साल के तीन बच्चों सहित 901 लोग कोरोना की गिरफ्त में आ गए। पिछले नौ दिन में मौतों का आंकड़ा दोगुणा हो गया है। 22 साल की महिला सहित 12 की मौत हुई। मरने वालों में चार महिलाएं और आठ पुरुष है। मरने वाले सभी शहरी आबादी से है।

यह समय संभलने का हैः सेहत विभाग

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि वायरस तेजी से लोगों को गिरफ्त में लेने लगा है। लाकडाउन के बावजूद लोगों को घर से तभी निकलना चाहिए जब बहुत जरूरी काम हो। घर से निकलने से पहले मास्क लगाए। उन्होंने कहा कि यह समय संभलने का है। लोगों को सजगता से काम लेने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के तीन, एयरफोर्स स्टेशन से चार, सीआरपीएफ कैंपस से दो, डीसी आफिस, सिविल अस्पताल इंडस्ट्री व निजी स्कूल का एक-एक व्यक्ति पाजिटिव आया है।

---------------------------------------------

तिथि  मरीज  मौतें

01  567  08

02  725   08

03  696   07

04  733  08

05  816  09

06  901  12

कुल 4438 52

---

तिथि   बच्चे  महिलाएं  पुरुष

01     27      241     299

02     39     260     426

03    53      255     388

04    49     275     295

05    48     315    457

06 51  354  496

----------

माह    मरीज मौतें

जनवरी  727   32

फरवरी  1044   31

मार्च      8010  210

अप्रैल 13210  167

--------

एक्टिव  मरीज

मई

01  4451

02  4730

03  4921

04  5178

05  5260

-------

कोरोना मीटर

कुल संक्रमित : 47355

अब तक स्वस्थ : 40072

एक्टिव मरीज 5260

कुल मौतें 1134

-----------

यहां से आए केस

माडल टाउन- 32

बस्ती गुजां- 29

जालंधर छावनी- 27

आदमपुर- 22

अर्बन एस्टेट- 19,

रामां मंडी- 19

फिल्लौर- 18

गढ़ा से- 17

शाहकोट से- 14

मकसूदां से- 13

गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू से- 12

सेना का अस्पताल- 11

गुरु नानकपुरा- 11

मिट्ठापुर- 11

बस्ती बावा खेल- 11

भोगपुर- 10

बस्ती शेख - 10

बस्ती दानिशमंदा- 9

बस्ती पीरदाद-   9

कमल विहार- 9

जीटीबी नगर- 8

जेपी नगर- 8

भार्गव कैंप- 8

कैटेगिरी   कुल बेड  भरे  खाली बेड  

लेवल -2   1275      784  491

लेवल-3    460        375    85

वेंटीलेटर    169      41     128


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.