Move to Jagran APP

Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में छह महिलाओं सहित आठ कोरोना पाजिटिव मिले, 12 मरीज ठीक हो घर लौटे

Jalandhar Covid Cases Update जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य होने के कगार पर पहुंच गई है। कोरोना से बचाव के लिए भविष्य में भी सावधानियों की पालना करना जरूरी है। इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 09:04 AM (IST)Updated: Sat, 31 Jul 2021 09:04 AM (IST)
Jalandhar Covid Cases Update : जालंधर में छह महिलाओं सहित आठ कोरोना पाजिटिव मिले, 12 मरीज ठीक हो घर लौटे
जालंधर में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Covid Cases Update जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य होने के कगार पर पहुंच गई है। कोरोना से बचाव के लिए भविष्य में भी सावधानियों की पालना करना जरूरी है। इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। शुक्रवार को छह महिलाओं सहित आठ लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। एक दर्जन मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे. सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव नासिर पुर से दो, गुरु गोबिंद सिंह एवीन्यू, न्यू शीतल नगर, गांव पहारवाला, गांव पासला तथा गांव हरी पुर से एक-एक कोरोना मरीज पाजिटव पाया गया।

loksabha election banner

जालंधर कोरोना मीटर

एक दिन में संक्रमित : 08

एक दिन में मौत : 00

कुल संक्रमित : 63088

अब तक स्वस्थ : 61544

एक्टिव मरीज 54

कुल मौतें 1490

एक दिन में टीकाकरण 2535

कुल टीकाकरण 1005702

प्रीत नगर में नई बनी सड़क की खस्ता हालत से लोग परेशान

जालंधर के प्रीत नगर में नई बनी सड़क की बारिश के कारण बुरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है। अकाली दल के सर्कल प्रधान सतिंदर सिंह पीता ने बताया कि डेढ़ साल पहले सीवरेज डालने का काम शुरू किया गया था, जो निपटाया नहीं गया। कुछ समय पहले ही बनी सड़क बारिश के कारण धंस गई है। सड़क बनाते समय सीवरेज के ढक्कन छह-छह इंच नीचे रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी ङोलनी पड़ती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस नई बनी सड़क में हुए घोटाले की जांच करवाई जाए। शहरमें कई जगह सड़कें धंस चुकी है लेकिन उनको ठीक नहीं करवाया जा रहा। मौके पर परविंदर सिंह बबलू, सुखबीर सिंह, करनबीर सिंह, वरिंदर, तुषार, कर्मजीत सिंह, सरबजीत सिंह कंग, अमनदीप सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Jalandhar Today : जालंधर में आज इन जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें शहर में और क्या रहेगा खास

यह भी पढ़ें-  CBSE 12th Result 2021 : जालंधर 100 फीसद पास, अक्षिता व आलिया ने 99.2 के साथ किया टाप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.