Move to Jagran APP

तीन कमेटियों की चेयरमैन बदले, इस्तीफा देने वाली दो मेंबरों की पक्की छुट्टी

मेयर जगदीश राजा ने नगर निगम की एडहाक कमेटियों का पुनर्गठन कर दिया है। 14 कमेटियों का कार्यकाल करीब दो सप्ताह खत्म हो गया था।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Feb 2021 06:01 AM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2021 06:01 AM (IST)
तीन कमेटियों की चेयरमैन बदले, इस्तीफा देने वाली दो मेंबरों की पक्की छुट्टी
तीन कमेटियों की चेयरमैन बदले, इस्तीफा देने वाली दो मेंबरों की पक्की छुट्टी

जागरण संवाददाता, जालंधर : मेयर जगदीश राजा ने नगर निगम की एडहाक कमेटियों का पुनर्गठन कर दिया है। 14 कमेटियों का कार्यकाल करीब दो सप्ताह खत्म हो गया था। इस बार कमेटियों की गिनती 14 के बजाय बढ़ाकर 15 कर दी गई हैं। बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए स्ट्रे एनीमल कंट्रोल एडहाक कमेटी का गठन किया गया है। इसकी जिम्मेवारी पार्षद गुरविदर सिंह बंटी नीलकंठ को दी गई है। कमेटियों के पुनर्गठन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। पब्लिक रिलेशन कमेटी का चेयरमैन पद छोड़ने की इच्छा जता चुके पार्षद बचन लाल से जिम्मेवारी वापस लेकर पार्षद कमलेश ग्रोवर को दी गई। बचन लाल को वाटर सप्लाई एंड डिस्पोजल कमेटी में मेंबर बनाया गया। कमलेश ग्रोवर लैंडस्केप एंड ब्यूटीफिकेशन एडहाक कमेटी की चेयरपर्सन थी लेकिन अब वह पब्लिक रिलेशन कमेटी का काम देखेंगी जबकि लैंड स्केप कमेटी की जिम्मेवारी अब पार्षद बिमला रानी को दी गई है। बिमला रानी पहले इम्पलाइज वेलफेयर कमेटी की चेयरपर्सन थी जिसकी चेयरपर्सन अब वार्ड नंबर 63 की पार्षद जसविदर कौर को बनाया गया है। जसविदर कौर की प्रमोशन हुई है। वह पहले इसी कमेटी की सदस्य थीं। कमेटी का कार्यकाल एक साल का होगा। पिछली बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कमेटियां को काम करने का पूरा मौका नहीं मिला था। कुछ कमेटी के चेयरमैन अपने पद छोड़ना चाहते थे इसलिए कमेटियों में हलका बदलाव करके बुधवार को घोषणा कर दी गई।

loksabha election banner

------------

इस्तीफा देने वाली पार्षदों चंद्रजीत संधा और अंजलि को दोबारा नहीं मिली जगह

एडहाक कमेटियों के कामकाज पर सवाल खड़ा करके मेंबरशिप से इस्तीफा देने वाली भाजपा की पार्षद चंद्रजीत कौर संधा और कांग्रेस की अंजलि भगत को पुनर्गठन में किसी भी कमेटी में जगह नहीं दी गई है। इन दोनों के इस्तीफा को यह माना गया है कि दोनों कमेटी में काम करने की इच्छा नहीं रखती हैं। अंजलि भगत ने तो हाउस की मीटिग में ही अपनी नाराजगी जाहिर करके अपनी ही सरकार के काम पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया था।

----------

बिल्डिग कमेटी में मिटू जुनेजा, रेरू और हैप्पी को जगह

कमेटियों के दोबारा गठन में सबसे महत्वपूर्ण कमेटी टाउन प्लानिग एंड बिल्डिग एडहॅक कमेटी में तीन ने मेंबर शामिल किए गए हैं। इस समय कमेटी का फोकस कैंट हलके की अवैध कालोनियों पर है। ऐसे में संतुलन बनाए रखने के लिए कैंट हलके के दो पार्षदों को कमेटी में जगह दी गई है। इनमें तेजतर्रार पार्षद मिटू जुनेजा और हरशरण कौर हैप्पी को जगह दी गई है। अकाली दल के पार्षद परमजीत सिंह रेरु को भी मेंबर बनाया गया है।

------------

कमेटियों की टीम :

बीएंडआर एडहाक कमेटी

चेयरमैन जगदीश कुमार दकोहा

मेंबर : सरफो देवी, देस राज जस्सल, हरशरण कौर हैप्पी, दीपक शारदा, मदन लाल खिदर, जसपाल कौर भाटिया, --------- टाउन प्लानिग एंड बिल्डिग एडहाक कमेटी

चेयरमैन निर्मल सिंह निम्मा

मेंबर : मनजीत कौर, सुशील कालिया, लखबीर सिंह बाजवा, डॉली सैनी, सुशील शर्मा, रिश्मा खोसला, राजिदर मिटू जुनेजा, हरशरण कौर हैप्पी, परमजीत सिंह रेरु,

----------

सेनिटेशन एंड हेल्थ एडहाक कमेटी

चेयरमैन बलराज ठाकुर

मेंबर : देसराज जससल, अवतार सिंह, परमजोत सिंह शैरी चड्डा, सुच्चा सिंह, जगदीश राम समराए, रोहन सहगल, जेपी शमशेर खैहरा, सतिदरजीत कौर, मनजिदर सिंह चट्ठा

---------

स्ट्रीट लाइट एडहाक कमेटी

चेयरपर्सन मनदीप कौर मुलतानी

मेंबर : अवतार सिंह, प्रवीणा मनु, परमजीत कौर बागड़ी, बबिता रानी, राजविदर सिंह राजा, शैली खन्ना

--------- तहबाजारी एडहाक कमेटी

चेयरपर्सन अरुणा अरोड़ा

मेंबर : पलनी अप्पन, कमला रानी, रजनी बाहरी, गीता रानी

--------

एडवटरटाइजमेंट एडहाक कमेटी

चेयरपर्सन नीरजा जैन

मेंबर : सरबजीत कौर, मनमोहन सिंह राजू, ओमकार राजीव टिक्का, रीता शर्मा, श्वेता धीर -------

वाटर सप्लाई एंड सीवरेज डिस्पोजल एडहाक कमेटी

चेयरमैन पवन कुमार

मेंबर : राधिका पाठक, रिश्मा खोसला, मिटू जुनेजा, बचन लाल

----------

वर्कशाप एडहाक कमेटी

चेयपर्सन रीना कौर

मेंबर : जसविदर कौर, मिटू, विपन चड्डा, परमजीत सिंह रेरु

----------

प्रापर्टी टैक्स एडहाक कमेटी

चेयरपर्सन कंवलजीत कौर गुल्लू

मेंबर : अनिता वार्ड नंबर 46, अनिता वार्ड नंबर 41, जसपाल कौर नागरा

--------

फायर ब्रिगेड एडहाक कमेटी

चेयरमैन मनदीप जस्सल

मेंबर : सबरजीत कौर, रजनी मट्टू, वरेश मिटू

-------

लैंड स्केप एंड ब्यूटीफिकेशन एडहाक कमेटी

चेयरपर्सन बिमला रानी

मेंबर : जसलीन सेठी, प्रभदयाल भगत, तमनरीत कौर

-------- पब्लिक रिलेशन एडहाक कमेटी

चेयरपर्सन कमलेश ग्रोवर

मेंबर : सरफो देवी, नीलम, रिशा सैनी, बलजिदर कौर

---------

इंप्लायइज वेलफेयर एडहाक कमेटी

चेयरपर्सन : जसविदर कौर

मेंबर : बलविदर कौर लाडा, दविदर रौणी मीटिग : 0

------- ऑक्शन एडहाक कमेटी

चेयरमैन तरसेम लखोत्रा

मेंबर : पलनी अप्पन, अनिता अंगुराल, वंदना, बलजीत प्रिस -------

स्ट्रे एनिमल कंट्रोल एडहाक कमेटी

चेयरमैन : गुरविदर सिंह बंटी नीलकंठ

मेंबर : मनमोहन राजू, मनजीत कौर, विपन चड्ढा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.