Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Vaccine Update: खाली पेट ना लगवाएं टीका, बरतें ये सावधानियां

जालंधर में सिविल अस्पताल पंजाब इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसिस (पिम्स) और सिविल अस्पताल नकोदर में वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। हर एक सेंटर में 100 हेल्थ वर्करों को टीका लगेगा। हालांकि टीका लगवाने वालों को कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 05:26 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 05:26 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Vaccine Update: खाली पेट ना लगवाएं टीका, बरतें ये सावधानियां
जालंधर में शनिवार को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जाएगा। सांकेतिक फोटो

जालंधर, जेएनएन। करीब 16,500 कोरोना वैक्सीन की डोज जालंधर पहुंच गई हैं। शनिवार सुबह पहला टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से अब तक मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन केवल सरकारी डाक्टरों और हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा। जिले के तीन केंद्रों - सिविल अस्पताल, पंजाब इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसिस (पिम्स) और सिविल अस्पताल नकोदर में वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। हर एक सेंटर में 100 हेल्थ वर्करों को टीका लगेगा। हालांकि टीका लगवाने वालों को कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी।  

loksabha election banner

टीका लगवाने वाले ये सावधानियां बरतें

  • खाली पेट टीका न लगवाएं।
  • टीका लगने के आधा घंटा बाद तक केंद्र में ही रहें। कोई समस्या पेश आए तो डाक्टरों को बताएं।
  • टीका लगाए जाने के बार में सोचकर परेशान ना हों।
  • परेशानी होने पर तुरंत डाक्टर की सलाह लें।
  • 18 साल से कम उम्र के बचों को टीका न लगवाएं।
  • कैंसर, मधुमेह और उच रक्तचाप से पीड़ित लोग पहले इसके बारे में जरूर बताएं।

सुरक्षित है कोरोना वैक्सीनः सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रामबाण है। केंद्र सरकार ने तमाम मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ही इसे हरी झंडी दी है। किसी को कोरोना वैक्सीन के टीके से डरने की जरूरत नही है। इसके ऐसे कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं जो लोगों की जिंदगी के लिए खतरा हों।

कुल डोज (खुराकें) - 16490
जिले में कोल्ड स्टोर सेंटर - 58
जिले में डीपफ्रीजर - 53
फिलहाल कोल्ड स्टोर इस्तेमाल होंगे 11 (8 देहात व 3 शहर में)
जिले में कुल लाभपात्री - 11800
निजी अस्पतालों के लाभपात्री- 8116
सरकारी अस्पतालों के लाभपात्री - 3684
गृह मंलाालय से संबंधित - 240
रक्षा मंलाालय से संबंधित - 1450


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.