Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना के 162 नए मरीज हुए रिपोर्ट, चार मरीजों की मौत

कोरोना छह माह कहर बरपाने के बाद धीरे-धीरे ठंडा पडऩे लगा है। सरकार की नीतियों व लोगों में जागरूकता के चलते कोरोना का चक्रव्यूह टूटने लगा है। इससे जिले के लोग राहत की सांस लेने लगे हैं। सोमवार को कोरोना फिर से डीसी ऑफिस व बीसीएफ कैंप में घुसा।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 08:11 AM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 05:01 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना के 162 नए मरीज हुए रिपोर्ट, चार मरीजों की मौत
जालंधर में काेराेना वायरस के मामले लगातार कम हाे रहे हैं। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। जिले में मंगलवार को भी कोरोना का वार जारी रहा। जालंधर में 162 कोरोना के नए मरीज रिपोर्ट हुए और चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिले में मरीजों की संख्या 12822 हो चुकी है तथा मरने वालों का आंकड़ा 385 तक पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को कोरोना फिर से डीसी ऑफिस व बीसीएफ कैंप में घुसा। जिले में 106 मरीज संक्रमित पाए गए, जबकि आठ की मौत हो गई। 160 मरीजों को कोविड केयर सेंटरों से छुट्टी कर घर में आइसोलेशन के लिए रवाना किया गया।

loksabha election banner

हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला अभी थम नही रहा हैं। 17 सितंबर को मरीजों का आंकड़ा 345 तक पहुंचने के बाद जिला प्रशासन व सेहत विभाग के पांव तले से जमीन खिसक गई थी। विभाग की नीतियों में बदलाव के चलते सैंपलों की संख्या बढ़ी और मरीजों के ग्राफ में उतार चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो गया। 25 सितंबर के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कम हुई।

सेहत विभाग के अनुसार सोमवार को डीसी आफिस, पीएचसी जमशेर व पिम्स से दो-दो, बीएसएफ कैंपस से छह कोरोना के मरीज सामने आए। इसके अलावा मॉडल टाउन से चार, अर्बन एस्टेट से तीन, सूर्या एन्क्लेव में एक ही परिवार के पांच सदस्य, नकोदर और दकोहा से तीन-तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आए।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह का कहना है कि सोमवार को 106 संक्रमितों में से 82 जिले के, जबकि 24 दूसरे जिले से संबंधित हैं। जिले में मरीजों की संख्या 12660 तथा मरने वालों की 381 तक पहुंच गई। 160 मरीजों को छुट्टी कर घर में आइसोलेशन के लिए रवाना करने के बाद आंकड़ा 10593 हो गया। जिले में 165980 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जबकि 149004 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

तारीख    मरीज

15 सितंबर 257

16 सितंबर 198

17 सितंबर 345

18 सितंबर 267

20 सितंबर 197

21 सितंबर 212

22 सितंबर 68

23 सितंबर 275

24 सितंबर 173

25 सितंबर 220

26 सितंबर 166

27 सितंबर 94

28 सितंबर 82

-----

सोमवार को इन मरीजों की हो गई मौत

आयु--लिंग--पता--अन्य बीमारी--मौत का स्थान

50 साल--महिला--लिद्दड़ा कॉलोनी--शुगर--सिविल अस्पताल

75 साल--पुरुष--मॉडल टाउन--अस्थमा--निजी अस्पताल

66 साल--महिला--गांव पतियाल--शुगर--सेना अस्पताल

47 साल--पुरुष--लोहिया खास--शुगर व टीबी--सिविल अस्पताल

65 साल--पुरुष--सोढल रोड--कोई नहीं--फोर्टिस लुधियाना

60 साल--महिला--लेसड़ीवाल--खून की कमी--सिविल अस्पताल

84 साल--पुरुष--वडाला--कोई नहीं--निजी अस्पताल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.