Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या 19 हजार पार, 38 नए मामले

Jalandhar Coronavirus Update जालंधर में कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 19 हजार के पार पहुंच चुकी है। शनिवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। वहीं छह बच्चों सहित 38 लोग कोरोना की चपेट में आ गए।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 06:28 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 06:28 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या 19 हजार पार, 38 नए मामले
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 19982 तक पहुंच चुकी है।

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Update : लोग कोरोना को लेकर लेकर राहत महसूस करने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से मरीजों के अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से गिरावट आ रही है। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों का ग्राफ बढ़ रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों का आंकड़ा 19 हजार पार कर गया है। शनिवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। वहीं छह बच्चों सहित 38 लोग कोरोना की चपेट में आ गए। 48 मरीज कोरोना से जंग जीत कर अपने घर पहुंचे।

loksabha election banner

सेहत विभाग के अनुसार शनिवार को गांव नगर के एक सरकारी स्कूल के स्टाफ व पीएपी कैंपस से एक मरीज के अलावा अटवाल हाउस कालोनी, पंचशील एवेन्यू व माडल टाउन से तीन-तीन, सेना के अस्पताल, संसारपुर, जालंधर छावनी व जैन कालोनी से दो-दो लोग कोरोना पाजिटिव आए। नोडल अफसर डा. टीपी ङ्क्षसह ने बताया कि कोरोना के नए मरीजों के मुकाबले पुराने मरीजों के ठीक होने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसका कारण उन्होंने लोगों में बीमारी से बचाव को लेकर जागरूकता बताया है। इसकी वजह से कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या 19013 तक पहुंच गई है।

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 19982 तक पहुंच चुकी है। जिले में सेहत विभाग की ओर से 480546 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें शनिवार को लिए गए 2620 सैंपल भी शामिल हैं। सरकारी व प्राइवेट लैबों से आई रिपोर्टों में 2634 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में 643 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

-----

कोरोना से जंग जीतने वाले

22 दिसंबर 67

23   102

24  51

25  64

26  52

27  72

28  26

29  51

30  29

31  64

1 जनवरी 53

02  48


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.