Move to Jagran APP

Jalandhar Corona update: जालंधर में बच्चाें से दूर होने लगा कोरोना, 76 नए मरीज, एक की माैत

Jalandhar Corona update जिले में काेराेना का खतरा अभी बरकरार है। शहर में वीरवार को कोरोना ने 76 मरीजाें को गिरफ्त में लिया। जिले में अब मरीजों की संख्या 14977 पहुंच गई है। अाने वाले दिनाें में मरीजाें की तादाद घट सकती है।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Thu, 29 Oct 2020 08:14 AM (IST)Updated: Thu, 29 Oct 2020 07:37 PM (IST)
Jalandhar Corona update: जालंधर में बच्चाें से दूर होने लगा कोरोना, 76 नए मरीज, एक की माैत
जालंधर जिले में 521 कोरोना के एक्टिव केस है। वहीं, 13914 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना बच्चों के आगे कमजोर पडऩे लगा हैं। पिछले तीन दिन से एक भी बच्चा कोरोना की गिरफ्त में नही आने से लोगों ने काफी राहत महसूस की है। वीरवार को जिले में निजी संस्थानों के सात लोगों सहित 66 लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया। एक मरीज की कोरोना से मौत हुई। निजी व सरकारी अस्पतालों से 43 मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजा गया।

loksabha election banner

स्कूल खुलने के दस दिन बाद कोरोना बच्चों से दूर रहा। पिछले तीन दिन से कोरोना की गिरफ्त में एक भी बच्चा न आने से लोगों ने राहत महसूस की है। इसकी वजह से लोगों में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कोरोना का डर दूर होने लगा है। सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि क्लास में बच्चों में दो मीटर की दूरी, मास्क पहनने तथा हाथ सैनिटाइज करने की नीतियों को सख्ती से लागू की वजह से कोरोना को हराने में कामयाबी मिल रही हैं।

सेहत विभाग के अनुसार वीरवार को निजी मोटर कंपनी के दो, टूल्ज इंडस्ट्री के तीन, सेना अस्पताल के चार, निजी अस्पताल के दो लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया। कोरोना के मरीजों की सूची में सब्जी मंडी गोराया से एक, दाना मंडी महितपुर से दो जालंधर हाइटस व हरगोबिंद नगर से दो-दो मरीज शामिल हैं।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना के 66 मरीज सामने आने से संख्या 14967 तथा एक मरीज की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 467 हो गया हैं. 3498 लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। वीरवार को 3131 लोगों के सेंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत मिली। जिले में 280163 सेंपल लिए जा चुके है और 247906 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 13957 मरीजों को सरकारी व निजी अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी हैं.

----------

तिथि बच्चे

22 अक्टूबर 01

23 01

24 06

25 02

26 02

27 00

28 00

29 00

-----

बच्चे 0

महिलाएं 22

पुरुष 44

----

कोरोना मीटर

कुल केस - 24 घंटे में 14967 - 66

सक्रिय केस - 24 घंटे में 543 - (22)

स्वस्थ्य हुए - 24 घंटे में 13957 - 43

कुल मौतें - 24 घंटे में 467 - 01

कुल टेस्ट - 24 घंटे में 280163 - 3498

-----

एक दिन में संक्रमित : 66

एक दिन में मौत : 01

कुल संक्रमित : 14967

अब तक स्वस्थ : 13957

एक्टिव केस : 543

कुल मौतें 467


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.