Move to Jagran APP

Jalandhar Cornavirus vaccinationः जालंधर में वैक्सीन के लिए 24 सेंटर खुले, दूसरे चरण के लिए पहुंची 13000 डोज

जालंधर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सेहत विभाग ने शुक्रवार को एक साथ 24 सेंटर खोल दिए। जिले में शुक्रवार को 1595 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई। कुल 2500 का टारगेट सेहत विभाग ने रखा था। हालांकि सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम दिनभर बंद रहा।

By Vinay kumarEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 08:25 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 08:25 AM (IST)
Jalandhar Cornavirus vaccinationः जालंधर में वैक्सीन के लिए 24 सेंटर खुले, दूसरे चरण के लिए पहुंची 13000 डोज
जालंधर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सेहत विभाग ने एक साथ 24 सेंटर खोल दिए हैं।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सेहत विभाग ने शुक्रवार को एक साथ 24 सेंटर खोल दिए। 16 जनवरी से शुरू हुई वैक्सीनेशन मुहिम के छठे दिन भी सरकारी अस्पतालों ने निराश किया जबकि निजी अस्पतालों में तैनात हेल्थ वर्करों उत्साह से वैक्सीन लगवाते नजर आए। जिले में दिनभर 1595 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई। कुल 2500 का टारगेट सेहत विभाग ने रखा था। हालांकि सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम दिनभर बंद रहा। निजी अस्पतालों में सबसे अधिक 188 डोज श्रीमन अस्पताल व सरकारी अस्पतालों में सबसे अधिक 60 काला बकरा कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर के स्टाफ को लगी। उधर, केंद्र सरकार की तरफ से दूसरे चरण के लिए कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप यानि 13 हजार डोज भी जालंधर भेज दी गई है। यह डोज 28 दिन बाद उन मुलाजिमों को लगेगी जिनको पहली डोज लग चुकी है।

आने वाले दिनों में सभी 29 सेंटर चलाएंगे
उधर सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने दावा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए हेल्थ वर्करों में रुझान बढ़ने लगा है। आने वाले दिनों में जिले के सभी 29 सेंटर चलाए जाएंगे। शुक्रवार को 24 सेंटर चलाए गए। सरकारी अस्पतालों के मुलाजिमों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

loksabha election banner

सर्वर व इंटरनेट स्लो होने का निकाला तोड़, सुबह चार बजे आपरेटर बिठा अपडेट करवाई जा रहीं लिस्टें वैक्सीन लगाने की रफ्तार में बाधा बन रही कोविन एप व सर्वर का तोड़ भी सेहत विभाग ने निकाल लिया है। जिला वैक्सीन कोल्ड चैन के मैनेजर गर्वित शर्मा ने बताया कि वह देर रात दो बजे तक और उसके बाद सुबह पांच बजे उठकर घर से ही लिस्ट अपडेट कर रहे हैं। देर रात व अल सुबह स्पीड ठीक होती है और सर्वर पर रश भी नहीं होता। ऐसे में सभी लिस्ट अपडेट की जा रही है और उसी सुबह अस्पतालों को लिस्ट भेज वैक्सीन लगाने के लिए कहा जा रहा है।

निजी अस्पताल : 1367 : टारगेट 1700
श्रीमन अस्पताल 188
पिम्स 171
टैगोर अस्पताल 160
जीटीबी गुरुद्वारा का अस्पताल 110
एसजीएल 100
सैक्रेड हार्ट अस्पताल 100
पटेल अस्पताल 100
जौहल अस्पताल 94
एनएचएस अस्पताल 79
गुरु नानक मिशन अस्पताल 69
घई अस्पताल 60
न्यू रूबी अस्पताल 50
जोशी अस्पताल 46
किडनी अस्पताल 40

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र : कुल 228 : टारगेट : 800
काला बकरा 60
करतारपुर 59
फिल्लोर  30
ईएसआई 30
लोहिया 19
आदमपुर 10
शाहकोट  10

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.